प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-06-2023)

1. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 67वां 
(b) 68वां 
(c) 69वां 
(d) 70वां 

2. फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) दुबई 
(b) नई दिल्ली 
(c) जेद्दा 
(d) तेहरान 

3. संयुक्त राष्ट्र के आउटर स्पेस अफेयर्स के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
(a) आरती होला-मैनी 
(b) मीनाक्षी सिन्हा 
(c) नवीन कालरा 
(d) रोमा रस्तोगी 

4. विश्व क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
(a) पैट कमिंस 
(b) राशिद खान 
(c) रविचंद्रन आश्विन 
(d) नाथन लियोन 

5. किस बीमा कंपनी ने प्रीमियम के लिए व्हाट्सऐप और यूपीआई से पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है?
(a) एलआईसी
(b) टाटा एआईए 
(c) बजाज एलियांज 
(d) भारतीय एक्सा 

6. पंजाब के नए मुख्य सचिव के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार 
(b) अभिषेक अवस्थी 
(c) राजेश अग्रवाल 
(d) अनुराग वर्मा 

7. फ्रेंच ओपन पुरुष एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) कैस्पर रूड 
(b) राफेल नडाल 
(c) नोवाक जोकोविच 
(d) एंडी मरे 

8. सभी ICC ख़िताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम कौन बनी है?
(a) भारत 
(b) इंग्लैंड 
(c) पाकिस्तान 
(d) ऑस्ट्रेलिया

9. हाल ही में रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय किस राज्य में खुला है?
(a) असम 
(b) नगालैंड 
(c) मेघालय 
(d) सिक्किम 

10. मिस वर्ल्ड पेजेंट 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) यूएसए
(c) चीन 
(d) जर्मनी 

उत्तर:-

1. (a) 67वां 

विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स जारी किया है. इस रैंकिंग में भारत 67वें स्थान पर है. इस सूची में स्वीडन शीर्ष पर है. टॉप 5 देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल है. इस बार 120 देशों की लिस्ट जारी की गयी है. विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 को की गयी थी.  

 

2. (c) जेद्दा 

फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जायेगा. यह टूर्नामेंट किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट सिटी स्टेडियम और प्रिंस अब्दुल्ला अल फैसल स्टेडियम में खेला जाएगा. फ़रवरी में फीफा ने क्लब वर्ल्ड कप 2023 के लिए सऊदी अरब को चुना था. सऊदी अरब  वर्ष 2027 में एशियाई कप की मेजबानी करेगा. 

3. (a) आरती होला-मैनी 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय मूल की सैटेलाइट इंडस्ट्री एक्सपर्ट आरती होला-मैनी को वियना में बाहरी अंतरिक्ष मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओओएसए) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. यूनाइटेड किंगडम की होला-मैनी इटली की सिमोनेटा डि पिप्पो की जगह लेंगी. बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, यूएन का एक कार्यालय है जो बाह्य अंतरिक्ष में शांतिपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है.

 

4. (d) नाथन लियोन 

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन, राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार 100वां टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के प्लेयिंग 11 में शामिल होने के साथ ही हासिल कर ली. गेंदबाजों की बात करें तो अभी तक कोई भी खिलाड़ी लगातार 100 टेस्ट खेलने में कामयाब नहीं हुआ था. लगातार सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करे तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक 159 मैचों के साथ टॉप पर है.

5. (b) टाटा एआईए 

टाटा समूह समर्थित बीमा कंपनी टाटा एआईए ने व्हाट्सऐप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से डिजिटल भुगतान की शुरुआत की है. यह बीमा उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है. इस नई सुविधा के माध्यम से पॉलिसीधारक डिजिटल रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और प्रीमियम भुगतान की रिसीविंग भी प्राप्त कर सकते है.   

6. (d) अनुराग वर्मा 

पंजाब की राज्य सरकार ने राज्य के नए मुख्य सचिव के तौर पर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को नियुक्त किया है. वह पंजाब राज्य के 42वें मुख्य सचिव होंगे. वर्तमान में वह गृह और न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर कार्य कर रहे है. वह 1989-बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार जंजुआ का स्थान लेंगे, जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.  

7. (c) नोवाक जोकोविच 

नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का एकल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. यह उनका 23वां ग्रैंड स्लैम टाइटल था. नोवाक जोकोविच अपने 23वें ग्रैंड स्लैम के साथ राफेल नडाल (22) और रोजर फेडरर (20) से आगे निकल चुके है. वहीं महिला वर्ष में इगा स्वोटेक (Iga Swiatek) ने अपना तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने करोलिना मुचोवा को मात दी.       

8. (d) ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारत को हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने खेल के पांचवें दिन भारत को 209 रनों से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सभी ICC ख़िताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है. प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब ट्रैविस हेड को दिया गया. 

9. (b) नगालैंड 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में अपना एक उप-कार्यालय खोला है. जिससे पूर्वोत्तर भारत केन्द्रीय बैंक की मौजूदगी और बढ़ेगी. साथ ही केन्द्रीय बैंक ने यह भी घोषणा की है कि ईटानगर में जल्द ही एक और कार्यालय खोला जायेगा. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने इस उप-कार्यालय का उद्घाटन किया.  

10. (a) भारत  

भारत में 27-साल के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन किया जायेगा. भारत में पिछली बार वर्ष 1996 में इस इंटरनैशनल पेजेंट का आयोजन किया गया था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ और चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारें में जानकारी दी है. मिस वर्ल्ड पेजेंट का यह 71वां संस्करण होगा. मौजूदा मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी (Sini Shetty) इस बार के मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मौजूदा मिस वर्ल्ड पोलैंड की करोलिना बेलवास्का है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts