एटीएम पर UPI से नकद निकासी की सुविधा


  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 05 जून 2023 से अंतःप्रचालनीय कार्डरहित नकद निकासी (आईसीसीडब्ल्यू) सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर नकद निकासी कर सकता है।
  •  बीओबी ने बयान में कहा कि वह यूपीआई के जरिए एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।
  •  बैंक ने कहा कि उसकी आईसीसीडब्ल्यू सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई एवं अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से नकद निकासी के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।
  •  इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई नकद निकासी’ का विकल्प चुनना होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC ANM Solved & Practice Book + ANM Chapterwise Study Material (2025)

UPSSSC ANM Solved & Practice Book + ANM Chapterwise Study Material (2025) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts