1. भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है?
(a) अलोक सिन्हा
(b) कपिल सिब्बल
(c) अनुराग पूरी
(d) तुषार मेहता
2. महाराष्ट्र के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) शरद पवार
(b) अजित पवार
(c) संजय राउत
(d) आदित्य ठाकरे
3. पतले प्लास्टिक बैगों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
4. भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का वाणिज्यिक परिचालन कहां शुरू किया गया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
5. किसने सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) विजय शेखर
(b) अतुल आनंद
(c) रवि अवस्थी
(d) मृदुल सिन्हा
6. ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल किसने जीता?
(a) फर्नांडो अलोंसो
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) मैक्स वेरस्टैपेन
(d) पियरे गैस्ली
7. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत 'स्टार्टअप20 शिखर' समिट का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) पटना
(c) वाराणसी
(d) गुरुग्राम
8. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंक क्या है?
(a) 99वां
(b) 100वां
(c) 102वां
(d) 103वां
9. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 67वां
(b) 68वां
(c) 69वां
(d) 70वां
10. हॉकी इंडिया ने किसे जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है?
(a) तुषार खांडकर
(b) रानी रामपाल
(c) संदीप सिंह
(d) रवि अवस्थी
उत्तर:-
1. (d) तुषार मेहता
केंद्र की मोदी सरकार ने तुषार मेहता को 3-साल के लिए फिर से भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. तुषार को अक्टूबर 2018 में सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था. मेहता के कार्यकाल को पहले भी बढ़ाया जा चुका है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के लिए 6 अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के कार्यकाल को भी 3-साल की अवधि के लिए बढ़ाया गया है. भारत में सॉलिसिटर जनरल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केवल वैधानिक पद हैं. अटॉर्नी जनरल देश का शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी होता है.
2. (b) अजित पवार
एनसीपी नेता अजित पवार महाराष्ट्र के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. पिछले 5-वर्षों में यह तीसरा मौका है जब अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार का हिस्सा बन गए हैं. पवार ने नवंबर 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल के दौरान उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
3. (c) न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड, पतले प्लास्टिक बैगों (Thin plastic bags) पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. न्यूजीलैंड में इन प्लास्टिक बैगों का उपयोग सुपरमार्केट में फल और सब्जियों के लिए किया जाता था. सरकार, एकल-उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का विस्तार कर रही है, जिसे 2019 में शुरू किया गया था.
4. (a) गुजरात
गुजरात में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएपीपी) में भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में यह यूनिट कुल उत्पादन के 90 प्रतिशत पर काम कर रही है. इसका विकास न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा किया गया है. एनपीसीआईएल, मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.
5. (b) अतुल आनंद
वाइस एडमिरल अतुल आनंद ने 03 जुलाई, 2023 को सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी का स्थान लिया है जो 28 फरवरी, 2023 को रिटायर हुए थे. वाइस एडमिरल अतुल आनंद को 01 जनवरी 1988 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था. सैन्य मामलों का विभाग भारतीय रक्षा मंत्रालय के भीतर सैन्य मामलों का एक प्रभारी विभाग है.
6. (c) मैक्स वेरस्टैपेन
मौजूदा फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. यह उनका तीसरा लगातार ग्रैंड प्रिक्स टाइटल है. मैक्स वेरस्टैपेन, रेड बुल की टीम की ओर से फॉर्मूला वन में भाग लेते है. मैक्स एमिलियन वेरस्टैपेन एक डच-बेल्जियम रेसिंग ड्राइवर और 2021 और 2022 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन हैं.
7. (d) गुरुग्राम
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत 'स्टार्टअप20 शिखर' समिट का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम में किया जा रहा है. स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप इस दो दिवसीय स्टार्टअप20 शिखर समिट का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में स्टार्ट-अप में कुल निवेश 19 गुना हो गया है. वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भी इस सम्मेलन को संबोधित किया.
8. (b) 100वां
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ताज़ा फीफा रैंकिंग में एक स्थान चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गई है. पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. भारत की रैंकिंग में यह सुधार, टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आया है. जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भारत ने कुल 5 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले हैं.
9. (a) 67वां
विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स जारी किया है. इस रैंकिंग में भारत 67वें स्थान पर है. इस सूची में स्वीडन शीर्ष पर है. टॉप 5 देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल है. इस बार 120 देशों की लिस्ट जारी की गयी है. विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 को की गयी थी.
10. (a) तुषार खांडकर
हॉकी इंडिया ने पूर्व कप्तान तुषार खांडकर को जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. भारतीय टीम 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रही है. खांडकर ने हरविंदर सिंह का स्थान लिया है जो टीम के अंतरिम कोच थे. हॉकी इंडिया भारत में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए योजना, निर्देशन और संचालन का कार्य करती है.