1. शंघाई सहयोग संगठन के 23वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) रूस
2. भारतीय महिला टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली खिलाड़ी कौन है?
(a) जिंतिमोनी कलिता
(b) उमा छेत्री
(c) स्नेह राणा
(d) अनुषा बरेड्डी
3. राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में किस तैराक ने बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(a) चाहत अरोड़ा
(b) माना पटेल
(c) पूर्वा शेट्टी
(d) अनिता सूद
4. कोल इंडिया के नए चेयरमैन और एमडी के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) जितिन प्रसाद
(b) अजय सिन्हा
(c) राहुल आनंद
(d) पीएम प्रसाद
5. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 5600 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) असम
6. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है?
(a) मुरली मनोहर सिंह
(b) अजय कुमार
(c) रवि सुमन
(d) हर्ष चौहान
7. वनडे क्रिकेट में लगातार तीन वनडे में पांच विकेट का हॉल लेने वाले पहले स्पिनर कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) एडम जम्पा
(c) वानिंदु हसरंगा
(d) मोईन अली
8. भारत के किस गायक-संगीतकार को बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है?
(a) सोनू निगम
(b) अर्जित सिंह
(c) गुरु रंधावा
(d) शंकर महादेवन
9. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, रहने के लिहाज से दुनिया का सबसे अच्छा शहर कौन सा है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वियना
(c) बर्न
(d) टोक्यो
10. समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला बाल्टिक देश कौन-सा है?
(a) लातविया
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) आइसलैंड
उत्तर:-
1. (a) भारत
इस वर्ष शंघाई सहयोग संगठन के 23वें शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में किया जा रहा है. एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों के 23वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस शिखर सम्मेलन का थीम एससीओ-सिक्योर (SCO-SECURE) है, जो 2018 एससीओ क़िंगदाओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संक्षिप्त नाम से लिया गया है.
2. (b) उमा छेत्री
उमा छेत्री असम की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी है,जिनका सेलेक्शन भारतीय महिला टीम में हुआ है. बीसीसीआई महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू होने वाली क्रमशः तीन मैचों की T20I और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. उमा छेत्री असम के बोकाखाट की रहने वाली है और वह एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है. आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी.
3. (b) माना पटेल
हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में ओलंपियन माना पटेल ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. माना पटेल ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वहीं लिनिशा एके ने महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में भी नया रिकॉर्ड बनाया. पटेल ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 1:03.48 के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया. नीना वेंकटेश ने भी महिलाओं की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया.
4. (d) पीएम प्रसाद
पीएम प्रसाद को कोल इंडिया के नए चेयरमैन और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. अपनी नई भूमिका से पहले, प्रसाद झारखंड में स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल का नेतृत्व कर रहे थे. प्रसाद को कोयला खनन क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वह इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, आईआईटी धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है.
5. (c) राजस्थान
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये की 11 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया. राजस्थान में कुल 219 किलोमीटर लंबाई और 3,775 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही मण्डरायल में चम्बल नदी पर बन रहे एक पुल के निर्माण कार्य की भी शुरुआत हुई.
6. (d) हर्ष चौहान
हर्ष चौहान ने अपना कार्यकाल पूरा होने से आठ महीने पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एक भारतीय संवैधानिक निकाय है जिसे संविधान अधिनियम, 2003 के माध्यम से स्थापित किया गया था.
7. (c) वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वनडे विश्व कप क्वालीफायर के दौरान आयरलैंड के खिलाफ हासिल की. श्रीलंका ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया. उन्होंने इस मामले में दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली है.
8. (d) शंकर महादेवन
गायक और संगीतकार शंकर महादेवन को इंग्लैंड में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा इस साल की शुरुआत में वेस्ट मिडलैंड्स के मेयर एंडी स्ट्रीट के नेतृत्व में मुंबई में एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल के दौरान की गई थी. उन्हें यह उपाधि बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फिलिप प्लॉडेन द्वारा प्रदान की गई.
9. (b) वियना
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर है. इसके बाद कोपेनहेगन (डेनमार्क), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), वैंक्यूवर (कनाडा) शहरों का नाम आता है. वहीं, जापान का ओसाका और न्यूज़ीलैंड का ऑकलैंड 10वें स्थान पर है.
10. (b) एस्टोनिया
एस्टोनिया समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला बाल्टिक देश बन गया है. मौजूदा प्रधानमंत्री काजा कल्लास (Kaja Kallas) के सत्ता संभालने के कुछ महीनों बाद यह फैसला लिया गया है. समलैंगिक विवाह विधेयक, एस्टोनिया की 101 सीटों वाली संसद में 55 मतों के बहुमत से पारित हुआ जबकि इसके खिलाफ 34 मत पड़े. यह कानून वर्ष 2024 से देश में लागू कर दिया जायेगा.