प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(06-07-2023)

1. कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थायी सदस्य बना है?
(a) श्रीलंका 
(b) बेलारूस 
(c) मंगोलिया 
(d) ईरान   

2. साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत 
(b) कुवैत 
(c) पाकिस्तान 
(d) सऊदी अरब 

3. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सौरव गांगुली 
(b) वीरेंद्र सहवाग 
(c) अजीत अगरकर
(d) वेंकटेश प्रसाद 

4. बैंक ऑफ बड़ौदा के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजीव चड्ढा 
(b) देबदत्त चंद 
(c) अखिल सिन्हा 
(d) रवि मनोहर

5. डीजीसीए ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) इसरो 
(b) गरुण एयरोस्पेस 
(c) नासा 
(d) ईएएसए

6. नई दिल्ली में 'भारत 6G एलायंस' को किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) अमित शाह 
(c) अश्विनी वैष्णव 
(d) एस जयशंकर 

7. किस केन्द्रीय मंत्री ने अंबाला में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट डिपो के नए परिसर का उद्घाटन किया?
(a) राजनाथ सिंह 
(b) अमित शाह 
(c) पीयूष गोयल  
(d) अजय भट्ट 

8. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) कलाम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 
(b) पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 
(c) महात्मा गांधी मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 
(d) इंडियन मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी  

9. एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में किन दो देशों में आयोजित किया जायेगा?
(a) भारत और श्रीलंका 
(b) श्रीलंका और बांग्लादेश 
(c) श्रीलंका और पाकिस्तान 
(d) भारत और पाकिस्तान

10. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया?
(a) वाराणसी रेलवे स्टेशन 
(b) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन 
(c) पटना रेलवे स्टेशन 
(d) अहमदाबाद रेलवे स्टेशन 

उत्तर:-

1. (d) ईरान   

ईरान औपचारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, ईरान को शुभकामनाएं दी है. अभी तक एससीओ में आठ सदस्य देश शामिल थे, जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है. शंघाई सहयोग संगठन का गठन वर्ष 2001 में छह सदस्य देशों के साथ किया गया था. भारत वर्ष 2017 में इसका सदस्य बना था.  

 

2. (a) भारत 

भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशियन फुटबॉल फेडरेशन (एसएएफएफ) चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. दोनों टीमें खेल के निर्धारित समय में 1-1 गोल की बराबरी पर थी. भारत की ओर से लालियानजुआला छांगटे ने 38वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर किया था. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल करते हुए ख़िताब पर कब्जा किया. 

3. (c) अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है. फरवरी में चेतन शर्मा द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद से शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बने थे. सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से इस पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. अजीत अगरकर 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. 

 

4. (b) देबदत्त चंद 

देबदत्त चंद को बैंक ऑफ बड़ौदा के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने संजीव चड्ढा का स्थान लिया है. अपनी नियुक्ति से पहले, चंद ने मार्च 2021 से बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया था. चंद ने अपना करियर 1994 में इलाहाबाद बैंक में एक अधिकारी के रूप में शुरू किया था. 

5. (d) ईएएसए

भारतीय विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मानव रहित विमान प्रणालियों और नवीन एयर टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए यूरोपीय विमानन नियामक यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत दो नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों के बीच मानव रहित विमान और नई एयर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग किया जायेगा. 

6. (c) अश्विनी वैष्णव 

संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में 'भारत 6G एलायंस' को लांच किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत ने 6G टेक्नोलॉजी के लिए 200 से अधिक पेटेंट हासिल करके दूरसंचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है. इस एलायंस का उद्देश्य तकनीकी आवश्यकताओं से उपर उठकर 6G तकनीक की व्यावसायिक और सामाजिक जरूरतों को समझना है.  

7. (d) अजय भट्ट 

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अंबाला में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) डिपो के नए परिसर का उद्घाटन किया. इस परिसर का निर्माण रेल मंत्रालय के तहत डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया है. कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट की स्थापना 1948 में की गयी थी. सीएसडी के पूरे देश में 34 क्षेत्रीय डिपो हैं.

8. (b) पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (NMML), नई दिल्ली का नाम बदलकर पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में NMML सोसायटी की एक विशेष बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. पीएम मोदी ने 2016 में तीन मूर्ति परिसर, नई दिल्ली में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक संग्रहालय स्थापित करने का विचार रखा था. 

9. (c) श्रीलंका और पाकिस्तान 

एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के बाद एशिया कप 2023 की तारीखों और स्थानों की घोषणा की गई. एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच होंगे जिसमें पाकिस्तान चार और श्रीलंका बाकी नौ मैचों की मेजबानी करेगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेंगे. फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जायेगा. 

10. (b) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च-गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए, FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन यह प्रमाणन हासिल करने वाला पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. यह प्रमाणन FSSAI द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक को पूरा करते है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts