प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-07-2023)

1. भारत के बाहर पहले आईआईटी परिसर की स्थापना किस देश में की जाएगी?
(a) केन्या 
(b) दक्षिण अफ्रीका 
(c) मिस्र 
(d) तंजानिया 

2. विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 में जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड का स्वर्ण पदक किस जोड़ी ने जीता?
(a) प्रियांश और अवनीत कौर
(b) तरूणदीप और दीपिका कुमारी 
(c) अतानु दास और डोला बनर्जी
(d) तरूणदीप और अवनीत कौर

3. एआईएफएफ पुरुष प्लेयर्स ऑफ ईयर 2023 किसे नामित किया गया है?
(a) सुनील क्षेत्री 
(b) लालियानजुआला चांग्ते 
(c) दीपक कुमार 
(d) रवि दहिया 

4. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रिया सिंह 
(b) अर्जुन मोहंती 
(c) आधव अर्जुन
(d) अजय सिन्हा  

5. ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है?
(a) डेनमार्क
(b) आयरलैंड
(c) न्यूज़ीलैंड 
(d) आइसलैंड

6. भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ कोच्चि में 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया?    
(a) यूएसए  
(b) जापान 
(c) फ्रांस 
(d) जर्मनी 

7. राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(a) महेश कोहली 
(b) मृदुल सिन्हा 
(c) रवि नायक 
(d) आर्यन नेहरा 

8. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 67वां 
(b) 68वां 
(c) 69वां 
(d) 70वां 

9. फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) दुबई 
(b) नई दिल्ली 
(c) जेद्दा 
(d) तेहरान 

10. किस राज्य में 'वन-टैप-वन-ट्री' अभियान की शुरुआत की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश 
(d) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर:-

1. (d) तंजानिया 

आईआईटी मद्रास के एक नए परिसर की स्थापना के लिए भारत और तंजानिया ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. यह भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी परिसर है. केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. तंज़ानिया एक पूर्वी अफ़्रीकी देश है, इसकी राजधानी डोडोमा है. 

 

2. (a) प्रियांश और अवनीत कौर

विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 में भारतीय जोड़ी प्रियांश और अवनीत कौर ने आयरलैंड में जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में इज़राइल की टीम को 146-144 के करीबी स्कोर से हराया. भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या शर्मा ने भी कैडेट मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में मेक्सिको को हराकर कांस्य पदक जीता. विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप कार्यक्रम 3 से 9 जुलाई तक आयरलैंड में आयोजित किया जा रहा है. 

3. (b) लालियानजुआला चांग्ते 

भारत और मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी लालियानजुआला चांग्ते को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर नामित किया गया है. लालियानजुआला ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और राष्ट्रीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं मनीषा कल्याण ने लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का अवार्ड जीता. 

 

4. (c) आधव अर्जुन

तमिलनाडु बास्केटबॉल एसोसिएशन (टीएनबीए) के अध्यक्ष आधव अर्जुन को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. आधव ने 39 में से 38 वोट हासिल कर मौजूदा अध्यक्ष के गोविंदराज को हराया. बीएफआई, भारत में बास्केटबॉल खेल का शासी निकाय है. इसकी स्थापना 1950 में की गयी थी. यह FIBA एशिया और भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध है.  

5. (d) आइसलैंड

हाल ही में ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2023 जारी किया गया है. इसके तहत दुनिया के 163 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस रैंकिंग के अनुसार आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है. इसमें वर्ष 2022 के डेटा को शामिल किया गया है. यह रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी की गयी है. ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2022 की रैंकिग में भारत 126वें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान दुनिया का सबसे अशांत देश है. 

6. (a) यूएसए  

भारत और अमेरिका की नौसेनाओं ने कोच्चि में 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया, जो परिचालन समन्वय को बढ़ावा देने पर केंद्रित था. दोनों नौसेनाएं 2005 से संयुक्त बचाव और ईओडी अभ्यास में भाग ले रही हैं. यह इस आयोजन का सातवां संस्करण था.   

7. (d) आर्यन नेहरा 

भारत के तैराक आर्यन नेहरा ने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. कर्नाटक की हर्षिका रामचंद्र और महाराष्ट्र की तैराक अनन्या नायक ने भी क्रमशः महिलाओं की 200 मीटर मेडले और 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. 

8. (a) 67वां 

विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स जारी किया है. इस रैंकिंग में भारत 67वें स्थान पर है. इस सूची में स्वीडन शीर्ष पर है. टॉप 5 देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल है. इस बार 120 देशों की लिस्ट जारी की गयी है. विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 को की गयी थी.  

9. (c) जेद्दा 

फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जायेगा. यह टूर्नामेंट किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट सिटी स्टेडियम और प्रिंस अब्दुल्ला अल फैसल स्टेडियम में खेला जाएगा. फ़रवरी में फीफा ने क्लब वर्ल्ड कप 2023 के लिए सऊदी अरब को चुना था. सऊदी अरब  वर्ष 2027 में एशियाई कप की मेजबानी करेगा. 

10. (a) उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में 1 जुलाई से 'वन-टैप-वन-ट्री' अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नए नल कनेक्शन के साथ मुफ्त पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान के शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर 5 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल का पानी सुनिश्चित करते हुए हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts