प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-07-2023)

1. पीएम मोदी ने किस राज्य में वाइल्डलाइफ फ्रेंडली हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया?
(a) मध्य प्रदेश 
(b) तमिलनाडु
(c) छत्तीसगढ़ 
(d) असम  

2. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस अजय अग्रवाल 
(b) जस्टिस एपी साही
(c) जस्टिस रमेश सिन्हा 
(d) जस्टिस दीपक कुमार मिश्रा  

3. एनसीसी ने कैडेटों के बैंक खाते खोलने के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?  
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
(b) येस बैंक 
(c) पंजाब नेशनल बैंक 
(d) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

4. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है?
(a) पी. वासुदेवन 
(b) उर्जित पटेल 
(c) पी के सिन्हा 
(d) राजीव कुमार 

5. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022/23 सीज़न का चैंपियन कौन बना है?
(a) बेलारूस
(b) बेल्जियम 
(c) नीदरलैंड 
(d) भारत 

6. भारत ने इलेक्टोरल कॉरपोरेशन के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) ब्राजील 
(b) अर्जेंटीना 
(c) पनामा 
(d) केन्या 

7. उबिनास ज्वालामुखी किस देश में है, जिसके चलते वहां आपातकाल की घोषणा की गयी है?
(a) उरुग्वे 
(b) चिली 
(c) पेरू 
(d) जापान 

8. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है?
(a) मुरली मनोहर सिंह 
(b) अजय कुमार 
(c) रवि सुमन 
(d) हर्ष चौहान

9. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सौरव गांगुली 
(b) वीरेंद्र सहवाग 
(c) अजीत अगरकर
(d) वेंकटेश प्रसाद 

10. भारत के बाहर पहले आईआईटी परिसर की स्थापना किस देश में की जाएगी?
(a) केन्या 
(b) दक्षिण अफ्रीका 
(c) मिस्र 
(d) तंजानिया 

उत्तर:-

1. (c) छत्तीसगढ़ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में वाइल्डलाइफ फ्रेंडली हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण का उद्घाटन किया. यह प्रोजेक्ट उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से होकर गुजरेगा. 

2. (b) जस्टिस एपी साही

 

मद्रास और पटना उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एपी साही को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. न्यायमूर्ति साही का एनसीडीआरसी के प्रमुख के रूप में चार साल का कार्यकाल होगा. एनसीडीआरसी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत 1988 में स्थापित एक अर्ध-न्यायिक आयोग है. 

3. (a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया   

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और भारतीय स्टेट बैंक ने 'पहली उड़ान योजना' के तहत सभी कैडेटों के जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. इस एमओयू से हर साल लगभग 5 लाख कैडेट लाभान्वित होंगे. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैडेटों के लिए सिंगल विंडो एनसीसी इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया. एनसीसी भारतीय सशस्त्र बलों की यूथ यूनिट है, इसका मुख्यालय नई दिल्ली है.  

 

4. (a) पी. वासुदेवन 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. आरबीआई ने एक बयान में बताया कि वह मुद्रा प्रबंधन विभाग, कॉर्पोरेट रणनीति और बजट विभाग (बजट और फंड के अलावा अन्य क्षेत्र) का नेतृत्व करेंगे. वासुदेवन के पास वाणिज्य में स्नातक की डिग्री है और वह इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो हैं.

5. (c) नीदरलैंड 

नीदरलैंड की पुरुष टीम ने 35 अंकों के साथ सीजन चार का अपना अभियान समाप्त करने के साथ ही एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022/23 सीज़न का चैंपियन बन गया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2022-23 में 16 मैचों में 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह FIH प्रो लीग 2022-23 में 18 गोल के साथ टॉप स्कोरर रहे.  

6. (c) पनामा 

भारत के चुनाव आयोग और पनामा के इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (ईटी) ने चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए संस्थागत ढांचा स्थापित करने के लिए पनामा सिटी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. भारत का चुनाव आयोग और पनामा का चुनावी न्यायाधिकरण एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज के सदस्य हैं. पनामा मध्य अमेरिका में स्थित एक देश है, इसकी राजधानी पनामा सिटी है.  

7. (c) पेरू 

पेरू में उबिनास ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण, ज्वालामुखी के आसपास के क्षेत्रों में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की गयी है. उबिनास, मोकेगुआ क्षेत्र में स्थित है, यह क्षेत्र राजधानी लीमा से 1,200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है और देश का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. पेरू, दक्षिण अमेरिका का एक देश है.

8. (d) हर्ष चौहान

हर्ष चौहान ने अपना कार्यकाल पूरा होने से आठ महीने पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एक भारतीय संवैधानिक निकाय है जिसे संविधान अधिनियम, 2003 के माध्यम से स्थापित किया गया था. 

9. (c) अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है. फरवरी में चेतन शर्मा द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद से शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बने थे. सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से इस पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया. अजीत अगरकर 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. 

10. (d) तंजानिया 

आईआईटी मद्रास के एक नए परिसर की स्थापना के लिए भारत और तंजानिया ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. यह भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी परिसर है. केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. तंज़ानिया एक पूर्वी अफ़्रीकी देश है, इसकी राजधानी डोडोमा है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts