प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(12-07-2023)

1. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए किस राज्य से नामांकन किया है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात 
(d) केरल 

2. इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी कौन है?
(a) मुंबई इंडियन्स
(b) चेन्नई सुपर किंग्स 
(c) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
(d) गुजरात टाइटन्स

3. किस देश में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम' के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गयी है?
(a) क्यूबा 
(b) ब्राजील 
(c) चिली 
(d) पेरू 

4. वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है?
(a) वैभव सिन्हा 
(b) रुद्रांश खंडेलवाल 
(c) निहाल सिंह 
(d) मृदुल सक्सेना 

5. एशियाई एथलेटिक्स संघ ने किसे सर्वश्रेष्ठ सदस्य महासंघ के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) इंडोनेशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन  
(b) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ 
(c) बांग्लादेश एथलेटिक्स फेडरेशन
(d) चीनी एथलेटिक्स एसोसिएशन

6. 'लार्ड हनुमान' को किस चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है?
(a) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप
(b) क्रिकेट एशिया कप 
(c) डेविस कप 
(d) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

7. भारत ने किस देश के साथ रुपये में द्विपक्षीय व्यापार की शुरुआत की है?
(a) भूटान 
(b) श्रीलंका 
(c) नेपाल  
(d) बांग्लादेश 

8. किस टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर में सबसे बड़ा टोटल बनाया है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) नीदरलैंड्स
(c) वेस्टइंडीज़ 
(d) श्रीलंका 
9. किस बीमा कंपनी ने प्रीमियम के लिए व्हाट्सऐप और यूपीआई से पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है?
(a) एलआईसी
(b) टाटा एआईए 
(c) बजाज एलियांज 
(d) भारतीय एक्सा 

10. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंक क्या है?
(a) 99वां  
(b) 100वां  
(c) 102वां  
(d) 103वां    

उत्तर:-

1. (c) गुजरात 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात के गांधीनगर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी. इन राज्यों से दस सदस्य जुलाई और अगस्त में रिटायर हो रहे है. राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है. वोटों की गिनती 24 जुलाई को की जाएगी.

 

2. (b) चेन्नई सुपर किंग्स 

इंडियन प्रीमियर लीग का स्टैंड-अलोन ब्रांड वैल्यू बढ़कर अब 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो 2022 में 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 80% अधिक है. वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी (Houlihan Lokey) ने अपने आईपीएल ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2023 में इस बात की पुष्टि की है. वर्तमान आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू अन्य आईपीएल टीमों की तुलना में सर्वाधिक है. CSK, 212 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ लिस्ट में टॉप पर है. इसके बाद आरसीबी और एमआई का स्थान है.   

 

3. (d) पेरू 

पेरू ने न्यूरो संबंधी डिसऑर्डर गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barre syndrome) के मामलों में वृद्धि के कारण 90 दिनों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. गुइलेन-बैरी सिंड्रोम एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी विकार है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली, तंत्रिकाओं को प्रभावित करती है. पेरू एक दक्षिण अमेरिकी देश है, इसकी राजधानी 'लिमा' है. 

4. (b) रुद्रांश खंडेलवाल 

भारत के पैरा-निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप के पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. वहीं निहाल सिंह ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 16 वर्षीय रुद्रांश ने फाइनल में 231.1 का स्कोर बनाकर इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया, जबकि निहाल 222.2 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. रुद्रांश ने खेल रत्न पुरस्कार विजेता मनीष नरवाल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

5. (b) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ 

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स संघ द्वारा सर्वश्रेष्ठ सदस्य महासंघ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह के दौरान एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने पुरस्कार प्राप्त किया. एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन एशिया में एथलेटिक्स के खेल के लिए महाद्वीपीय शासी निकाय है. 

6. (a) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभंकर 'लार्ड हनुमान' (Lord Hanuman) को घोषित किया गया है. इसका आयोजन एशियाई एथलेटिक्स संघ की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है. 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का लोगो खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों के समर्पण और खेल कौशल के प्रदर्शन को दर्शाता है. शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर और लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर के नेतृत्व में भारत चैंपियनशिप में भाग ले रहा है. 

7. (d) बांग्लादेश 

भारत और बांग्लादेश ने रुपये में द्विपक्षीय व्यापार शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत, ढाका में बांग्लादेश बैंक और भारतीय उच्चायोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में की गयी. ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश अमेरिकी डॉलर में सामान्य लेनदेन पद्धति के साथ-साथ भारतीय रुपये में भी व्यापार करेंगे. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर है और भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर है. 

8. (b) नीदरलैंड

नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईसीसी वनडे विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स के ऑल-राउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर के सुपर ओवर में 30 रन बनाया. क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ा सुपर ओवर टोटल संयुक्त रूप से वेस्ट इंडीज पुरुष और वेस्ट इंडीज महिला टीम के पास  था. दोनों टीमों ने 25 रनों का स्कोर बनाया था.

9. (b) टाटा एआईए 

टाटा समूह समर्थित बीमा कंपनी टाटा एआईए ने व्हाट्सऐप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से डिजिटल भुगतान की शुरुआत की है. यह बीमा उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है. इस नई सुविधा के माध्यम से पॉलिसीधारक डिजिटल रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और प्रीमियम भुगतान की रिसीविंग भी प्राप्त कर सकते है.   

10. (b) 100वां    

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ताज़ा फीफा रैंकिंग में एक स्थान चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गई है. पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. भारत की रैंकिंग में यह सुधार, टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आया है. जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भारत ने कुल 5 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले हैं.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts