1. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैंक क्या है?
(a) 80वां
(b) 81वां
(c) 82वां
(d) 83वां
2. 'अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी 2023' का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) सिंगापुर
3. एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?
(a) 6.3 प्रतिशत
(b) 6.4 प्रतिशत
(c) 6.5 प्रतिशत
(d) 6.6 प्रतिशत
4. तीसरी G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक का आयोजन कहा किया गया?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) गांधीनगर
(d) भोपाल
5. 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में किस शहर से महिला त्रि-सेवा मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत की गयी?
(a) नई दिल्ली
(b) श्रीनगर
(c) अहमदाबाद
(d) पटना
6. किस कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव एआई टूल लॉन्च किया है?
(a) टाटा मैक्स
(b) इंफोसिस
(c) सिंपलीफाई
(d) मेटा
7. भारतीय ओलंपिक संघ ने किस रेसलर को एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट दे दी है?
(a) योगेश्वर दत्त
(b) रवि दहिया
(c) बजरंग पुनिया
(d) विजय कुमार
8. कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थायी सदस्य बना है?
(a) श्रीलंका
(b) बेलारूस
(c) मंगोलिया
(d) ईरान
9. ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है?
(a) डेनमार्क
(b) आयरलैंड
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) आइसलैंड
10. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022/23 सीज़न का चैंपियन कौन बना है?
(a) बेलारूस
(b) बेल्जियम
(c) नीदरलैंड
(d) भारत
उत्तर:-
1. (a) 80वां
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. इस मामलें में सिंगापुर ने एक नंबर पर काबिज जापान को पीछे छोड़ दिया है. जापान इस बार की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर है भारतीय नागरिक बगैर वीज़ा सिर्फ 57 देशों की यात्रा कर सकते है. इस लिस्ट में चीन 63वें, भूटान 84वें, म्यांमार 89वें, श्रीलंका 95वें, बांग्लादेश 96वें, नेपाल 98वें और पाकिस्तान 100वें स्थान पर है.
2. (a) दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी (एडीईएक्स) 2023 का आयोजन किया जायेगा. इस रक्षा प्रदर्शनी में 35 देशों की 550 कंपनियां शामिल होंगी. इस छह दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी की शुरुआत 17 अक्टूबर 2023 को होगी. यह प्रदर्शनी का अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होगा, जिसे पहली बार 1996 में आयोजित किया गया था.
3. (b) 6.4 प्रतिशत
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए 6.4 प्रतिशत और अगले वित्तीय वर्ष के लिए 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. एशियाई विकास आउटलुक के अपने अपडेट में एडीबी ने एशिया में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए इस वर्ष मुद्रास्फीति 3.6 प्रतिशत और 2024 में 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत बढ़ी.
4. (c) गांधीनगर
भारत की अध्यक्षता में तीसरी G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक का आयोजन गांधीनगर, गुजरात में किया गया. भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का थीम ''वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर'' (One Earth, One Family, One Future) है.
5. (a) नई दिल्ली
भारतीय सेना ने 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से द्रास तक महिला त्रि-सेवा मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत की है. यह रैली राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, दिल्ली से शुरू होकर कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास (लद्दाख) में समाप्त होगी. इस मोटरसाइकिल रैली को 'नारी सशक्तीकरण महिला मोटरसाइकिल रैली' नाम दिया गया है.
6. (c) सिंपलीफाई
एआई ऑटोमेशन से जुड़ी कंपनी सिंपलीफाई (सिंपलीफाई) ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव एआई टूल इंश्योरेंसजीपीटी (InsuranceGPT) लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला कस्टम-निर्मित जीपीटी टूल है जो नो-कोड एआई-संचालित प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित किया जाता है.
7. (c) बजरंग पुनिया
भूपेंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (65 किग्रा फ्रीस्टाइल) और विनेश फोगट (53 किग्रा) को 22-23 जुलाई को होने वाले एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट दे दी है. एशियाई खेल 23 सितंबर से चीन के शहर हांगझू में शुरू होंगे.
8. (d) ईरान
ईरान औपचारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, ईरान को शुभकामनाएं दी है. अभी तक एससीओ में आठ सदस्य देश शामिल थे, जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है. शंघाई सहयोग संगठन का गठन वर्ष 2001 में छह सदस्य देशों के साथ किया गया था. भारत वर्ष 2017 में इसका सदस्य बना था.
9. (d) आइसलैंड
हाल ही में ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2023 जारी किया गया है. इसके तहत दुनिया के 163 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस रैंकिंग के अनुसार आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है. इसमें वर्ष 2022 के डेटा को शामिल किया गया है. यह रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी की गयी है. ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2022 की रैंकिग में भारत 126वें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान दुनिया का सबसे अशांत देश है.
10. (c) नीदरलैंड
नीदरलैंड की पुरुष टीम ने 35 अंकों के साथ सीजन चार का अपना अभियान समाप्त करने के साथ ही एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022/23 सीज़न का चैंपियन बन गया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2022-23 में 16 मैचों में 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह FIH प्रो लीग 2022-23 में 18 गोल के साथ टॉप स्कोरर रहे.