प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-07-2023)

1. इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा 
(b) विराट कोहली
(c) स्टीव स्मिथ 
(d) रविन्द्र जडेजा   

2. वर्ष 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) महाराष्ट्र 
(c) गुजरात 
(d) गोवा 

3. एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया गया?
(a) मालदीव 
(b) श्रीलंका 
(c) भारत 
(d) थाईलैंड 

4. जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक सिन्हा 
(b) सतपाल भानु 
(c) मुदित चौहान 
(d) किशन कुमार

5. सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) ब्राजील  
(b) जापान 
(c) अर्जेंटीना
(d) जर्मनी 

6. किस मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए "बेस्‍ट एंगेजमेंट" का अवार्ड जीता है?
(a) कोयला मंत्रालय 
(b) गृह मंत्रालय 
(c) कृषि मंत्रालय 
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय 

7. अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?
(a) केनरा बैंक 
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
(c) येस बैंक 
(d) पंजाब नेशनल बैंक 

8. विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 का मेंस टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) नोवाक जोकोविच 
(b) कार्लोस अल्काराज़ 
(c) डेनियल मेदवेदेव 
(d) राफेल नडाल

9. आईआईटी दिल्ली किस शहर में अपना पहला ग्लोबल कैंपस खोलने जा रहा है?
(a) दुबई 
(b) मस्कट 
(c) हवाना 
(d) अबू धाबी 

10. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैंक क्या है?
(a) 80वां 
(b) 81वां 
(c) 82वां 
(d) 83वां 

उत्तर:-

1. (b) विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन गए है. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सर्वाधिक मैच खेलने के मामलें में दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने (652) है. विश्व क्रिकेट में 500 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी एशिया से है. वहीं विराट 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए है.     

 

2. (c) गुजरात 

वर्ष 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण का आयोजन गुजरात में किया जायेगा,जिसकों लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. यह पहला मौका है जब गुजरात में फिल्मफेयर पुरस्कारों का आयोजन किया जायेगा. इसके आयोजन से राज्य में फिल्म गंतव्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार समारोह है, इसका आयोजन पहली बार 1954 में किया गया था.  

3. (a) मालदीव  

भारतीय सर्फ टीम ने मालदीव के थुलिसधू द्वीप में आयोजित एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. इस चैंपियनशिप में एशिया के 18 देशों ने हिस्सा लिया था. भारतीय टीम के पुरुष वर्ग में 4 वरिष्ठ सर्फर और अंडर 18 वर्ग में 2 सर्फर शामिल थे. इनमें 6 में से 5 सर्फर तमिलनाडु से थे. भारतीय सर्फिंग महासंघ भारत में सर्फिंग के खेल के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय शासी निकाय है. 

 

4. (b) सतपाल भानु 

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सतपाल भानु को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. इससे पहले सतपाल भानु, भोपाल में भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल ऑफिस के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. एलआईसी की स्थापना 1956 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. 

5. (b) जापान 

सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए भारत में जापान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा क्वाड भागीदार बन गया है. लगभग 100 सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्रों के साथ, जापान सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम वाले टॉप पांच देशों में शामिल है.  

6. (a) कोयला मंत्रालय 

कोयला मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए "बेस्‍ट एंगेजमेंट" (Best Engagement) का अवार्ड जीता है. कोयला मंत्रालय ने ई-खरीद इकोसिस्टम में सफलतापूर्वक नए मानक स्थापित किए हैं. कोल इंडिया लिमिटेड को "राइजिंग स्टार" से सम्मानित किया गया है और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को "समय पर भुगतान" (TimelyPayments) कैटेगरी में सम्मानित किया गया है.

7. (a) केनरा बैंक 

अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है. एमओयू के अनुसार, लाभार्थियों के डेटा को केनरा बैंक द्वारा विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. केनरा बैंक एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है इसका मुख्यालय बैंगलोर में है.  

8. (b) कार्लोस अल्काराज़  

स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) ने इतिहास रचते हुए अपना पहला विंबलडन टाइटल जीत लिया. विंबलडन 2023 के मेंस सिंगल फाइनल में अल्काराज़ ने दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हरा दिया. यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है. वह विंबलडन मेंस का टाइटल जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है. अल्काराज़ ने साल 2022 में US ओपन का खिताब जीता था. 

9. (d) अबू धाबी 

आईआईटी दिल्ली अपना पहला ग्लोबल कैंपस अबू धाबी (यूएई) में स्थापित करने जा रहा है. सितंबर 2024 से बैचलर्स डिग्री कोर्सेज़ भी शुरू होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इससे सम्बन्धित एमओयू पर अबू धाबी में हस्ताक्षर किये गए. इससे पहले, आईआईटी मद्रास ने भी अफ़्रीकी देश तंज़ानिया में अपना पहला ग्लोबल कैंपस स्थापित करने की घोषणा की थी. 

10. (a) 80वां 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. इस मामलें में सिंगापुर ने एक नंबर पर काबिज जापान को पीछे छोड़ दिया है. जापान इस बार की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर है भारतीय नागरिक बगैर वीज़ा सिर्फ 57 देशों की यात्रा कर सकते है. इस लिस्ट में चीन 63वें, भूटान 84वें, म्यांमार 89वें, श्रीलंका 95वें, बांग्लादेश 96वें, नेपाल 98वें और पाकिस्तान 100वें स्थान पर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts