1. कंबोडिया के प्रधानमंत्री कौन है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा देने का फैसला लिया है?
(a) हुन सेन
(b) नोरोडोम सिहानोक
(c) हुन मैनेट
(d) सैम रेन्सी
2. ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ अभियान किस मंत्रालय की एक पहल है?
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) खान मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
3. 'इंडिया एआई' ने उभरती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
(a) स्पेसक्स
(b) गूगल
(c) मेटा
(d) माइक्रोसॉफ्ट
4. आर्मी पोस्टल सर्विस ने पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र का उद्घाटन किस शहर में किया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
5. जर्मनी में हॉकी टूर्नामेंट के लिए जूनियर भारतीय हॉकी टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक सिन्हा
(b) जलज सक्सेना
(c) उत्तम सिंह
(d) बॉबी सिंह धामी
6. किस अफ़्रीकी देश में सेना ने तख्तापलट कर राष्ट्रपति को पद से हटा दिया है?
(a) केन्या
(b) अंगोला
(c) युगांडा
(d) नाइजर
7. एशियन पेंट्स ने कंपनी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) रविरंजन सिंह
(b) आर शेषशायी
(c) महेश अग्रवाल
(d) अजय सिन्हा
(a) सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
(b) लक्ष्य सेन और बी साई प्रणीत
(c) सात्विकसाईराज और पारुपल्ली कश्यप
(d) पारुपल्ली कश्यप और चिराग शेट्टी
9. भारत ने कार्वेट 'आईएनएस कृपाण' किस देश को सौंप दिया है?
(a) श्रीलंका
(b) इण्डोनेशिया
(c) मालदीव
(d) वियतनाम
10. किस मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए "बेस्ट एंगेजमेंट" का अवार्ड जीता है?
(a) कोयला मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) कृषि मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तर:-
1. (a) हुन सेन
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन (Hun Sen) ने लगभग चार दशक बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वह दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेताओं में से एक है. उन्होंने घोषणा की है कि वह अगस्त की शुरुआत में इस्तीफा दे देंगे और सत्ता अपने बेटे को सौंप देंगे. हाल ही में उनकी पार्टी ने अप्रतिस्पर्धी चुनाव में फिर से सभी सीटों पर जीत हासिल की है. कंबोडिया एक दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र है.
2. (b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है. यह अभियान 09 से 15 अगस्त के दौरान पूरे देश में चलाया जाएगा. पूरे देश के लगभग 7,500 ब्लॉकों से चयनित युवा दिल्ली के 'कर्तव्य पथ' पर इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे. आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है. आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को शुरू किया गया था.
3. (c) मेटा
इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (‘इंडिया एआई’) ने देश में उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए 'मेटा' के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में ‘इंडिया एआई’ और मेटा के बीच सहयोग स्थापित करना है. साथ ही मेटा के ओपन-सोर्स एआई मॉडल को भारतीय एआई इकोसिस्टम के लिए तैयार किया जायेगा.
4. (a) नई दिल्ली
सेना डाक सेवा कोर (Army Postal Service Corps) ने नई दिल्ली में सेंट्रल बेस पोस्ट ऑफिस में पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र (Permanent Aadhaar Enrolment Centre) का उद्घाटन किया. इसके तहत देश भर में 48 चिन्हित स्थानों पर फील्ड डाकघरों के माध्यम से तीनों सेनाओं के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए आधार संबंधी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी.
5. (c) उत्तम सिंह
जर्मनी के डसेलडोर्फ में आगामी चार देशों के टूर्नामेंट में जूनियर भारतीय हॉकी टीम की कमान फारवर्ड खिलाड़ी उत्तम सिंह को दी गयी है. वहीं बॉबी सिंह धामी को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. 18 से 22 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
6. (d) नाइजर
पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के राष्ट्रीय टेलीविज़न पर सैनिकों के एक समूह ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ूम (Mohamed Bazoum) को सत्ता से हटा दिया गया है. तख्तापलट के बाद देश की सीमाएं बंद कर दी गई हैं। कर्नल अमादौ अब्द्रमाने ने कहा कि देशव्यापी कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. क्षेत्रीय और वैश्विक नेताओं ने बज़ौम की रिहाई का आह्वान किया है.
7. (b) आर शेषशायी
एशियन पेंट्स के नए अध्यक्ष के रूप में आर शेषशायी (R Seshasayee) को नियुक्त किया गया है. एशियन पेंट्स के के बोर्ड ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में शेषशायी की नियुक्ति को 1 अक्टूबर, 2023 से मंजूरी दे दी है. वह 22 जनवरी, 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे. शेषशायी 1998 से 2011 तक अशोक लीलैंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, 2011 से 2013 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष और 2013 से 2016 तक गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष रहे थे.
8. (a) सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी कोरिया ओपन के इतिहास में पुरुष युगल स्पर्धा का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. इस जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो को हराया.
9. (d) वियतनाम
भारत ने हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज कार्वेट आईएनएस कृपाण (INS Kirpan) को वियतनाम पीपुल्स नेवी (VPN) को सौंप दिया है. आईएनएस कृपाण 32 वर्षों तक भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दी थी जिसे अब सेवामुक्त कर दिया गया है. भारत ने वियतनाम को रक्षा तकनीकी क्षमताओं के निर्माण में भी मदद कर रहा है जिसके लिए 5 मिलियन डॉलर का अनुदान भी दिया है. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है इसकी राजधानी हनोई है.
10. (a) कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए "बेस्ट एंगेजमेंट" (Best Engagement) का अवार्ड जीता है. कोयला मंत्रालय ने ई-खरीद इकोसिस्टम में सफलतापूर्वक नए मानक स्थापित किए हैं. कोल इंडिया लिमिटेड को "राइजिंग स्टार" से सम्मानित किया गया है और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को "समय पर भुगतान" (TimelyPayments) कैटेगरी में सम्मानित किया गया है.