प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-08-2023)

1. एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी कौन है?
(a) अंजू रानी 
(b) भवानी देवी 
(c) भावना कोहली
(d) बबिता कुमारी

2. भारत के किस खिलाड़ी ने शॉट-पुट में राष्ट्रीय व एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
(a) जगराज सिंह मान
(b) बहादुर सिंह सागू
(c) तजिंदरपाल सिंह तूर 
(d) इंदरजीत सिंह

3. भारत ने किस देश को स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट 'आईएनएस कृपाण' उपहार में दिया है?
(a) वियतनाम 
(b) बांग्लादेश 
(c) भूटान 
(d) श्रीलंका

4. भारत के राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) हिमाचल प्रदेश 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) हरियाणा 
(d) गोवा 

5. स्क्वैश विश्व कप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत 
(b) ईरान 
(c) तुर्किये 
(d) मिस्र 

6. किसे रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रवि सिन्हा 
(b) अजय सिन्हा 
(c) विवेक काला
(d) विनोद लाहोरी 

7. इंडिगो एयरलाइन ने 500 A320 विमानों की खरीद के लिए किसके साथ डील की है?
 (a) बोइंग 
(b) लॉकहीड मार्टिन
(c) एयरबस
(d) टेस्ला 

8. किस राज्य सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एयर प्यूरिफायर वाली बसें लॉन्च की हैं?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) बिहार 
(c) राजस्थान 
(d) पश्चिम बंगाल 

9. किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ' योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) असम 
(d) बिहार

10. किसे हाल ही में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) जैसिंडा अर्डर्न 
(b) राहुल गांधी 
(c) पीयूष गोयल 
(d) जो बाइडन

उत्तर:-

1. (b) भवानी देवी 

भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी भवानी देवी ने इतिहास रचते हुए एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बन गयी है. सेमीफाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की ज़ेनाब दयाबेकोवा से 14-15 से हारकर भवानी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले भवानी ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन व जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से हराया था.  

 

2. (c) तजिंदरपाल सिंह तूर 

भारतीय शॉट-पुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉट-पुट में राष्ट्रीय और एशियाई दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. तजिंदरपाल ने नैशनल इंटर-स्टेट सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में 21.77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  इससे पहले यह रिकॉर्ड तजिंदरपाल के नाम ही था. उन्होंने इससे पहले वर्ष 2021 में इंडियन ग्रां प्री 4 में 21.49 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका था. 

3. (a) वियतनाम  

भारत ने वियतनाम को स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट 'आईएनएस कृपाण' (INS Kirpan) उपहार में दिया है. आईएनएस कृपाण, खुखरी-श्रेणी का कार्वेट है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गैंग के साथ बातचीत भी की. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है इसकी राजधानी हनोई है. 

 

4. (d) गोवा 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक लॉन्च समारोह में राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण के मैस्कॉट 'मोगा' (Moga) को लॉन्च किया. राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण का आयोजन गोवा राज्य के विभिन्न स्थानों में किया जाएगा. भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाता है.  

5. (d) मिस्र 

हाल ही में भारत में आयोजित एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वैश विश्व कप का ख़िताब मिस्र ने जीत लिया. मिस्र ने फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया की टीम को 2-1 (4-1 अंक) से मात दी. आखिरी बार मिस्र ने यह टाइटल 2011 में जीता था. भारत इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा. विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा किया जाता है.  

6. (a) रवि सिन्हा 

देश की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के रूप में आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को चुना गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए उन्हें चुना है. वह अपना पदभार 30 जून को संभालेंगे. रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी है. इसका गठन वर्ष 1968 में किया गया था.    

7. (c) एयरबस

भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एयरबस को 500 A320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है जो वाणिज्यिक विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इसके साथ ही इंडिगो A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के सबसे बड़े खरीदारों में शामिल हो गया है. इस आर्डर के साथ ही इंडिगो द्वारा ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गयी है. एयरबस दुनिया की एक प्रमुख वाणिज्यिक विमानन निर्माता कंपनी है.  

8. (d) पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एयर प्यूरिफायर वाली बसें लॉन्च की है. पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (WBPCB) ने बस रूफ माउंटेड एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम (BRMAPS) के साथ इसे लांच किया है. यह भारत में अपनी तरह का पहला सिस्टम है जिसे 'सुधा वायु' नाम दिया गया है. ऐसी 20 बसें लॉन्च की गयी है. यह IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों के सहयोग से एक पायलट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है.  

9. (a) मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगारपरक कौशल सिखाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn and Earn scheme) शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. योजना के तहत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये भी दिए जायेंगे.  

10. (a) जैसिंडा अर्डर्न 

न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोनावायरस महामारी के दौरान देश का नेतृत्व करने के लिए न्यूजीलैंड के दूसरे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. किंग चार्ल्स बर्थडे ऑनर्स के हिस्से के रूप में अर्डर्न को न्यूज़ीलैंड का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान 'डेम ग्रैंड कंपैनियनशिप' (Dame Grand Companionship) मिला. न्यूजीलैंड दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश है इसकी राजधानी वेलिंगटन है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26)

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts