‘उल्लास’ मोबाइल एप्लिकेशन

  •  बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ‘उल्लास’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया।
  • एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन पीएम मोदी ने नई दिल्ली में किया।
  • इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने “उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” का प्रतीक चिन्ह (लोगो), नारा (स्लोगन)-जन जन साक्षर और मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया।
  • उल्लास मोबाइल एप्लिकेशन बुनियादी साक्षरता को व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल और इंटरैक्टिव सुविधाओं के साथ, ऐप एनसीईआरटी के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न शिक्षण संसाधनों के साथ जुड़ने के लिए शिक्षार्थियों के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में कार्य करेगा।
  • उल्लास (अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) पहल बुनियादी साक्षरता एवं महत्वपूर्ण जीवन कौशल के बीच के अंतर को दूर कर और हर व्यक्ति को सुलभता से सीखने के इकोसिस्टम को बढ़ावा देकर देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
  • यह कार्यक्रम 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन नागरिकों को बुनियादी शिक्षा, डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता तथा महत्वपूर्ण जीवन कौशल से लैस करता है जो स्कूल जाने का अवसर खो चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB JE 2nd Stage CBT_II CIVIL & Allied Engineering Study Material & Question Bank_2025_26

RRB JE 2nd Stage CBT_II CIVIL & Allied Engineering Study Material & Question Bank_2025_26 Purchase Book Online Click  Here

Popular Posts