प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-09-2023)

1. दुनिया के सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड का विकास कहां किया जा रहा है?
(a) श्रीनगर 
(b) बाकू 
(c) काठमांडू 
(d) लद्दाख  

2. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने सबसे तेज 13000 रन पूरे किये है?
(a) बाबर आजम 
(b) स्टीव स्मिथ 
(c) विराट कोहली 
(d) डेविड वार्नर

 

3. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) नायरा एनर्जी 
(b) टाटा ग्रीन 
(c) अडानी ग्रीन 
(d) इनमें से कोई नहीं

4.  नई दिल्ली में 'वन वीक वन लैब' प्रोगाम को किसने लांच किया?
(a) राजनाथ सिंह 
(b) एस जय शंकर  
(c) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(d) अनुराग ठाकुर 

5. नाबार्ड ने डेटा-संचालित इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) नीति आयोग 
(b) सी-डैक  
(c) मेटा 
(d) यूएनडीपी इंडिया 

6. इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में पुरुष एकल ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) किरण जॉर्ज 
(b) लक्ष्य सेन 
(c) कू ताकाहाशी
(d) प्रियांशु रावत

7. वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर कौन बने है?
(a) आदिल राशिद 
(b) एडम जम्पा 
(c) मोईन अली 
(d) सैम करन

8. किसे रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) समीक्षा सिंह 
(b) जया वर्मा सिन्हा 
(c) जयंती शर्मा 
(d) हेमलता कुशवाहा  

 

9. आकाशवाणी एवं एनएसडी के प्रधान महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(a) डॉ. वसुधा गुप्ता 
(b) मीनाक्षी लेखी 
(c) अभिरूप शर्मा 
(d) रमेश सिंह 

10. मिस अर्थ इंडिया 2023 का ख़िताब किसने जीता?
(a) प्रियन सेन 
(b) वंशिका परमार 
(c) स्वेता शारदा 
(d) राखी कपूर 

 

उत्तर:-

1. (d) लद्दाख  

भारत लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा फाइटर एयरफील्ड बना रहा है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार किया जा रहा यह एयरफील्ड पूर्वी लद्दाख में स्थित है जो चीन से मुकाबले के लिए एक महत्वपूर्ण लोकेशन है. इस प्रोजेक्ट को 218 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के सांबा में 90 से अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. 

 

2. (c) विराट कोहली 

 भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है. कोहली ने 267 पारियों में ही यह मुकाम हासिल किया. कोहली 13,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए है. इसके साथ ही विराट कोहली ने अपना 47वां  वनडे शतक भी जड़ा. कोहली, सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल दो शतक दूर हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने यह मुकाम हासिल कर चुके है.    

 

3. (a) नायरा एनर्जी 

एनटीपीसी लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने डाउनस्ट्रीम एनर्जी कंपनी नायरा एनर्जी (Nayara Energy) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.  इस समझौते का उद्देश्य हरित हाइड्रोजन और हरित ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों की खोज करना है. यह समझौता पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है. नायरा एनर्जी रिफाइनिंग से लेकर रिटेल तक हाइड्रोकार्बन में मजबूत क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक डाउनस्ट्रीम कंपनी है.

4. (c) डॉ. जितेंद्र सिंह 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में वन वीक वन लैब कार्यक्रम (One Week One Lab programme) लॉन्च किया. इसके प्रोग्राम के तहत देश भर में फैले 37 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद प्रयोगशालाओं की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जायेगा.    

5. (d) यूएनडीपी इंडिया 

नाबार्ड ने कृषि में डेटा-संचालित इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी इंडिया के साथ साझेदारी की है. एक संयुक्त बयान में नाबार्ड और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने इसकी घोषणा की. इसका उद्देश्य ओपन-सोर्स डेटा साझा करके छोटे किसानों की आजीविका में सुधार करना है. नाबार्ड, भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और शीर्ष सहकारी बैंकों के समग्र विनियमन के लिए एक शीर्ष निकाय है. इसकी स्थापना 1982 में की गयी थी.       

6. (a) किरण जॉर्ज 

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. बैडमिंटन रैंकिंग में 50वें स्थान पर काबिज किरण जॉर्ज ने जापान के कू ताकाहाशी को हराया. किरण जॉर्ज ने पिछले साल फाइनल में प्रियांशु रावत को हराकर ओडिशा ओपन का ख़िताब जीता था. किरण जॉर्ज इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय थे.

7. (c) मोईन अली 

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर बन गए है. मोईन साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान इस मुकाम हासिल किया. मोईन अली के  वनडे में 49.20 की औसत से 101 विकेट हो गए है. 194 मैचों में 269 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के अब तक के सबसे सफल वनडे गेंदबाज हैं.   

8. (b) जया वर्मा सिन्हा 

केंद्र सरकार ने जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) को रेलवे बोर्ड (Railway board) की पहली महिला अध्यक्ष  और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. वह इस स्थान पर अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी. रेलवे बोर्ड, रेलवे में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है. जया वर्मा सिन्हा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही है. जया ने 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) को ज्वाइन किया था. जया वर्मा सिन्हा, दक्षिणी पूर्व रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में भी कार्य कर चुकी है.  

 

9. (a) डॉ. वसुधा गुप्ता 

भारतीय सूचना सेवा की 1989 बैच की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. वसुधा गुप्ता ने आकाशवाणी एवं समाचार सेवा प्रभाग (एनएसडी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले वह आकाशवाणी में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है. 

10. (a) प्रियन सेन 

राजस्थान की रहने वाली प्रियन सेन ने नई दिल्ली में आयोजित मिस डिवाइन ब्यूटी 2023 राष्ट्रीय फाइनल के दौरान मिस अर्थ इंडिया (Miss Earth India) 2023 का खिताब जीता. उन्हें यह ताज कोरिया की मौजूदा मिस अर्थ मीना सू चोई ने पहनाया. वहीं प्रवीणा आंजना को मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 नामित किया गया, जबकि पेमा चोडेन भूटिया और तेजस्विनी श्रीवास्तव दोनों को उपविजेता घोषित किया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts