प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(21-09-2023)

1. आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) मनु भाकर 
(b) अपूर्वी चंदेला
(c) एलावेनिल वलारिवान 
(d) नेहा सिन्हा 

2. इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली 
(b) कुआलालंपुर
(c) ढाका 
(d) कोलंबो 

3. किस केन्द्रीय मंत्री ने मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम मैनुअल के साथ किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया? 
(a) राजनाथ सिंह 
(b) अमित शाह 
(c) अनुराग ठाकुर 
(d) निर्मला सीतारमण  

4. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव मल्होत्रा 
(b) अजय सिन्हा 
(c) धनंजय जोशी
(d) विनय सक्सेना  

5. किस कंपनी ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लांच की है?
(a) एडिडास 
(b) नाइकी
(c) स्टार सपोर्ट 
(d) प्यूमा

6.  'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय 
(b) वित्त मंत्रालय 
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय 

7. हाल ही में भारत की किस स्थल को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया गया है?
(a) भारत मंडपम 
(b) शांतिनिकेतन
(c) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 
(d) स्टेचू ऑफ़ यूनिटी 

 

8. 'यशोभूमि' इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन किस राज्य/ यूटी में किया गया?
(a) लद्दाख 
(b) असम 
(c) बिहार 
(d) दिल्ली 

9. चीन ने हाल ही में किस देश में अपना राजदूत नियुक्त किया है?
(a) उत्तर कोरिया 
(b) अफगानिस्तान 
(c) पाकिस्तान
(d) म्यांमार 

10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस योजना के विस्तार को मंजूरी दी है?
(a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 
(b) हर घर जल योजना 
(c) जन धन योजना 
(d) पीएम किसान योजना 

उत्तर:-

1. (c) एलावेनिल वलारिवान 

भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान (Elavenil Valarivan) ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. आईएसएसएफ विश्व कप 2023 का आयोजन ब्राजील के रियो डी जनेरियो में किया जा रहा है. भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है. 

 

2. (a) नई दिल्ली 

13वां इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएसीसी) इस महीने की 26 से 27 तारीख तक नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. इस दो दिवसीय सम्मेलन में 30 हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सेना प्रमुख भाग लेंगे और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग और सामूहिक रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल जेम्स सी मैककॉनविले व भारतीय सेना स्टाफ के प्रमुख जनरल मनोज पांडे सम्मेलन की सह-मेजबानी करेंगे.   
3. (d) निर्मला सीतारमण  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) मैनुअल के साथ किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया. यह पोर्टल ऋण संवितरण विशिष्टताओं, ब्याज छूट दावों के लिए एक एकीकृत केंद्र के रूप में काम करेगा. वित्त मंत्री ने योजना की संतृप्ति प्राप्त करने के लिए घर-घर केसीसी अभियान का भी अनावरण किया. यह अभियान 1 अक्टूबर, 2023 को शुरू किया जा रहा है. 

 

4. (c) धनंजय जोशी

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (डीआईपीए) ने समिट डिजिटल के एमडी और सीईओ धनंजय जोशी को अध्यक्ष नियुक्त किया है. धनंजय जोशी ने भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अखिल गुप्ता का स्थान लिया है. अखिल गुप्ता ने 2011 से उद्योग निकाय के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. डीआईपीए एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है, इसकी स्थापना 2010 में हुई थी. 

5. (a) एडिडास 

एडिडास ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लांच कर दी है. गौरतलब है कि इस बार वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब भारत अकेले वनडे विश्व कप की करने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में आयोजित किया जायेगा. 

6. (c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इंडसइंड बैंक के साथ 'स्किल्स ऑन व्हील्स' (Skills on Wheels) पहल शुरू की है. इस पहल के तहत युवा आबादी को प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्थापना 31 जुलाई 2008 को की गयी थी यह एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है. 

7. (b) शांतिनिकेतन

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में भारत का एक और एतिहासिक स्थल शामिल हो गया है. शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल) को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में घोषित किया गया है. इसकी स्थापना 1901 में की गयी थी. 1921 में शांतिनिकेतन में एक 'विश्व विश्वविद्यालय' की स्थापना की गई, जिसे बाद में 'विश्व भारती' के नाम से मान्यता मिली थी. इसके साथ ही भारत में वर्ल्ड हेरिटेज साइटों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है. विश्व धरोहर समिति का विस्तारित 45वां सत्र 10 से 25 सितंबर तक रियाद (सऊदी अरब) में आयोजित किया जा रहा है. 

 

8. (d) दिल्ली 

पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले फेज का उद्घाटन किया. यह दुनिया के सबसे बड़े कन्वेशन सेंटर में से एक है. इसे तैयार करने में लगभग 5400 करोड़ रुपये है खर्च हुए है. यह 8.9 लाख वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है. हाल ही में आयोजित G20 समिट के मद्देनजर जिस भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया था, यशोभूमि उससे भी काफी बड़ा है. 

9. (b) अफगानिस्तान 

चीन ने हाल ही में अफगानिस्तान में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है. अफगानिस्तान में नवनियुक्त चीनी राजदूत झाओ जिंग ने काबुल में तालिबान द्वारा नियुक्त कार्यवाहक प्रधान मंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंड से मुलाकात की. 20 साल के युद्ध के बाद अमेरिका और नाटो सेना की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में नियंत्रण लिया था. 

10. (a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है. 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Competition Commission of India (CCI) imposes ₹213.14 crore fine on Meta (formerly Facebook)

The Competition Commission of India (CCI) has imposed a fine of ₹213.14 crores on Meta (formerly Facebook) .  This fine was imposed due to...

Popular Posts