कावेरी वन्यजीव अभयारण्य में 'सफेद' सांभर की खोज

  • वैज्ञानिक संजय गुब्बी और उनकी टीम को कावेरी वन्यजीव अभयारण्य की संगमा रेंज में एक ल्यूसिस्टिक सांभर मिला।
  • इस जानवर को 17 जनवरी, 2023 को संगमा रेंज के हायरा बीट में देखा गया था।
  • कावेरी वन्यजीव अभयारण्य में सफेद सांभर का यह पहला रिकॉर्ड किया गया फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है।
  • सांभर हिरण का सफेद रूप इससे पहले 2014 में बांदीपुर टाइगर रिजर्व में दर्ज किया गया था।
  • ल्यूसिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी जानवर की त्वचा का रंजकता खत्म हो जाती है, जिससे त्वचा सफेद या पीली हो जाती है।
  • यह ऐल्बिनिज़म से अलग है जो जानवर की त्वचा में मेलाटोनिन की कमी के कारण होता है।
  • आईयूसीएन लाल सूची के अनुसार सांभर को एक संवेदनशील प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM E-Drive Scheme

PM E-Drive Scheme has been launched by Union Minister H. D. Kumaraswamy. This initiative will accelerate the adoption of electric vehicles (...

Popular Posts