वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग


  • टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय संस्थानों की संख्या पिछले साल के 75 से बढ़कर इस साल 91 हो गई है।
  • 2017 की रैंकिंग में भारत के केवल 31 संस्थान शामिल थे। 91 भारतीय संस्थानों ने टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के लिए अर्हता प्राप्त की है।
  • हालाँकि, कोई भी भारतीय संस्थान दुनिया के शीर्ष 200 संस्थानों में शामिल नहीं है।
  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर भारत का शीर्ष रैंक वाला संस्थान है। यह 2017 के बाद पहली बार 201-250 बैंड में आया है।
  • अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी और शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज भारत में अगले सर्वोच्च रैंक वाले विश्वविद्यालय हैं।
  • इन्हें 501-600 बैंड में स्थान दिया गया है। भारत से 20 नए रैंक वाले विश्वविद्यालय हैं।
  • द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सबसे आगे है।
  • इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैं।
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों और क्षेत्रों के 1,904 विश्वविद्यालयों को रैंक दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts