'झाड़ू दान' पहल

  • स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लाखों झाड़ू बांटने पर एसपी सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।
  • एसपी सिंह यूपीएसआरटीसी मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल हैं।
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आधिकारिक वार्षिक रिकॉर्ड बुक है जो व्यक्तियों को उनके असाधारण योगदान के लिए मान्यता देती है। यह भारत सरकार के साथ पंजीकृत है।
  • सिंह की झाड़ू दान पहल राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के अनुरूप है।
  • उन्होंने औरैया, आगरा, गाज़ीपुर, महोबा और लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में लाखों झाड़ू वितरित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts