सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 2023 के लिए कांतार ब्रांडज़ शीर्ष 75 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
  • इसकी ब्रांड वैल्यू 43 अरब डॉलर है। भारत के शीर्ष 75 ब्रांडों का संयुक्त ब्रांड मूल्य 379 बिलियन डॉलर है। यह 2022 से 4% की गिरावट है।
  • एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एयरटेल भी शीर्ष चार स्थानों पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।
  • भारतीय स्टेट बैंक शीर्ष पांच की सूची में शामिल हुआ है।
  • 2023 भारतीय ब्रांड रैंकिंग में चार नए जोड़े गए हैं। वे फोनपे (21वां स्थान), क्रेड (Cred), शेयरचैट(ShareChat) और स्टार (Star) हैं ।
  • ऑटोमोटिव श्रेणी ने दो सबसे तेजी से उभरने वाली कंपनियों टीवीएस और महिंद्रा को इस रैंकिंग में दिया।
  • साल 2023 भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांडों की 10वीं रैंकिंग है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts