अभ्यास काज़िंड-2023

  • भारत और कजाकिस्तान के बीच 30 अक्टूबर को कजाकिस्तान के ओटार में अभ्यास काज़िंड-2023 शुरू हुआ।
  • इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना के 120 सदस्यों की टीम 29 अक्टूबर को कजाकिस्तान के लिए रवाना हुई थी।
  • यह अभ्यास अगले महीने 11 नवंबर तक जारी रहेगा।
  • भारतीय सेना के दस्ते में डोगरा रेजिमेंट की बटालियन के 90 जवान शामिल हैं।
  • जबकि कजाकिस्तान के दस्ते में कजाख ग्राउंड फोर्स के दक्षिणी क्षेत्रीय कमान के सैनिक शामिल हैं।
  • इस अभ्यास में सैन्य दल के अलावा दोनों देशों की वायुसेना के तीस-तीस जवान भी हिस्सा ले रहे हैं।
  • 2016 में, भारत और कजाकिस्तान ने इस संयुक्त अभ्यास को 'एक्सरसाइज प्रबल दोस्तिक' के रूप में शुरू किया।
  • दूसरे संस्करण के बाद, इसका नाम बदलकर 'एक्सरसाइज़ काज़िन्द' कर दिया गया और इस अभ्यास को कंपनी-स्तरीय अभ्यास में अपग्रेड कर दिया गया।
  • इस वर्ष इस अभ्यास को वायु सेना घटक को शामिल करके द्वि-सेवा अभ्यास में उन्नत किया गया है।
  • इस साल अभ्यास में दोनों देश संयुक्त राष्ट्र के आदेश के मुताबिक आतंकवाद विरोधी अभियानों का अभ्यास करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts