1. गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में 200 पदकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम कौन बनी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) सर्विसेज
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
2. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) ग्लेन मैक्सवेल
3. नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के 'भारत ऑर्गेनिक्स' ब्रांड को किसने लॉन्च किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) आर के सिन्हा
4. लॉन टेनिस में किस खिलाड़ी ने 'पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम किया?
(a) ग्रिगोर दिमित्रोव
(b) कार्लोस अलकराज
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे
5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' को लागू करने का आदेश जारी किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
6. नाटो ने 'शीत युद्ध-सुरक्षा संधि' को औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है, नाटो का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) लंदन
(d) ब्रुसेल्स
7. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसके साथ मिलकर कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है?
(a) टेक महिंद्रा
(b) टीसीएस
(c) वाधवानी इंस्टीट्यूट
(d) नीति आयोग
8. भारत और तंजानिया ने रक्षा सहयोग के लिए कितने वर्षों का रोडमैप तैयार किया है?
(a) 2 साल
(b) 3 साल
(c) 4 साल
(d) 5 साल
9. इज़राइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को क्या कोड नाम दिया है?
(a) ऑपरेशन गाजा
(b) ऑपरेशन आयरन मैन
(c) ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड
(d) ऑपरेशन अटैक
10.वर्ष 2023 का अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) जोशुआ डी. एंग्रिस्ट
(b) क्लाउडिया गोल्डिन
(c) रघुराम राजन
(d) डेविड कार्ड
उत्तर:-
1. (a) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में 200 पदकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है. 200वां पदक मानसी मोहिते ने ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में जीता, जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. महाराष्ट्र ने अब तक 70 स्वर्ण सहित 203 पदक जीते हैं. वहीं पदक तालिका में सर्विसेज की टीम दूसरे नंबर पर है.
2. (d) ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में मैक्सवेल ने यह उपलब्धि हासिल की. मैक्सवेल का 201* का स्कोर वनडे की दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर भी है. मैक्सवेल पुरुष वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज भी बन गए है.
3. (a) अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नव निर्मित नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के 'भारत ऑर्गेनिक्स' (Bharat Organics) ब्रांड लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारत और विदेशों में सबसे "भरोसेमंद" ब्रांड बनकर उभरेगा. शाह ने एनसीओएल का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर भी लॉन्च किया. उन्होंने पांच सहकारी समितियों को एनसीओएल सदस्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किये.
4. (c) नोवाक जोकोविच
स्टार टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सातवीं बार पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में उन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया. 36 वर्षीय जोकोविच ने टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज चैंपियन के रूप में अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जोकोविच का यह 40वां मास्टर्स 1000 खिताब था.
5. (d) तमिलनाडु
हाल ही में, तमिलनाडु सरकार ने भारत सरकार के वन्यजीव आवास कार्यक्रम के एकीकृत विकास के तहत 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' (Project Dolphin) को लागू करने का आदेश जारी किया. इसे 2023-2024 के दौरान 8.13 करोड़ रुपये की लागत से लागू किया जाएगा. इसके तहत 60% राशि केंद्र सरकार देगी, वहीं शेष लागत राज्य सरकार वहन करेगी.
6. (d) ब्रुसेल्स
नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन (नाटो) ने हाल ही में शीत युद्ध-युग की सुरक्षा संधि (Cold War-era security treaty) को औपचारिक रूप से निलंबित करने की घोषणा कर दी है. नाटो के 31 सहयोगियों में से अधिकांश ने 1990 में यूरोप में पारंपरिक सशस्त्र बलों की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 को की गयी थी. इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है.
7. (c) वाधवानी इंस्टीट्यूट
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (वाधवानी एआई) के साथ मिलकर कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है. यह Google.org की सहायता से चलने वाला स्वचालित पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म है. यह प्लेटफार्म कई भाषाओं में समाचार लेखों को स्कैन करता है और उनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है.
8. (d) 5 साल
भारत और तंजानिया ने रक्षा सहयोग के लिए 5 साल का रोडमैप तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन के बीच नई दिल्ली में हुई बातचीत के दौरान यह निर्णय लिया गया. सुलुहु के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह भारत की पहली यात्रा है. तंजानिया से किसी राष्ट्रपति की पिछले 8 सालों में यह पहली भारत यात्रा है. तंजानिया एक पूर्वी अफ़्रीकी देश है.
9. (c) ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड
इज़राइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड ( Operation Iron Sword) नाम दिया है. हमास एक फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह है जो गाजा पट्टी के कुछ क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में रखता है. गाजा पट्टी इज़राइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 किमी (25 मील) लंबा और 10 किमी चौड़ा क्षेत्र है. यहां लगभग 2.3 मिलियन लोग रहते है जो दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रो में से एक है.
10. (b) क्लाउडिया गोल्डिन
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार (2023) की घोषणा कर दी है. इस बार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में 2023 के स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार क्लाउडिया गोल्डिन (Claudia Goldin) को दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाने के लिए, किये गए उनके शोध के लिए यह अवार्ड दिया गया है. 1946 में न्यूयॉर्क में जन्मी गोल्डिन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज, में प्रोफ़ेसर है.