1. यूनेस्को ने हाल ही में भारत के किस शहर को 'संगीत का शहर' घोषित किया?
(a) वाराणसी
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) ग्वालियर
2. 'एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया' के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वेंकट राव रेड्डी
(b) राजेन्द्र सिंह भल्ला
(c) वेंकट नागेश्वर चलसानी
(d) उर्जित पटेल
3. 'इंडिया-यूएस डिफेंस एक्सेलेरेशन सिस्टम' की पहली निवेशक बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) वाशिंगटन डीसी
(d) बोस्टन
4. रेलटेल ने दूरसंचार, आईटी और रेलवे सिग्नलिंग प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आरईसी लिमिटेड
(b) एसबीआई
(c) टेक महिंद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
5. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 8 नवंबर
(b) 9 नवंबर
(c) 10 नवंबर
(d) 11 नवंबर
6. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 का थीम क्या है?
(a) 'वन हेल्थ वन आयुर्वेद'
(b) 'आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ'
(c) 'आयुर्वेद फॉर ऑल'
(d) 'हेल्थ एंड आयुर्वेद'
7. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर कौन है?
(a) नागर्जुन
(b) विजय देवरकोंडा
(c) अल्लू अर्जुन
(d) महेश बाबू
8. चौथे एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) वियतनाम
(d) थाईलैंड
9. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस खेल को 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया है?
(a) स्क्वैश
(b) क्रिकेट
(c) बेसबॉल
(d) उपर्युक्त सभी
10. न्यूजीलैंड के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कौन चुने गए है?
(a) क्रिस्टोफर लक्सन
(b) हेनरी क्लार्क
(c) जेसिंडा अर्डर्न
(d) क्रिस हिप्किंस
उत्तर:-
1. (d) ग्वालियर
यूनेस्को द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर को "संस्कृति और रचनात्मकता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता" के लिए 'संगीत का शहर' (City of Music) घोषित किया गया है. यूनेस्को ने ग्वालियर शहर को यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में जोड़ा है. इस नेटवर्क में शामिल होने वाले 55 नए शहरों में केरल का कोज़िकोधे भी शामिल है.
2. (c) वेंकट नागेश्वर चलसानी
भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक वेंकट नागेश्वर चलसानी को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के नए मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. यह घोषणा एनएस वेंकटेश के कार्यकाल के अंत के बाद हुई, जिन्होंने तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल पूरे किए. एएमएफआई की स्थापना साल 1995 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है.
3. (a) नई दिल्ली
'इंडिया-यूएस डिफेंस एक्सेलेरेशन सिस्टम' (India-United States Defence Acceleration Ecosystem- INDUS X) की पहली निवेशक बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. कार्यक्रम के दौरान INDUS-X एजुकेशनल सीरीज़ (गुरुकुल) भी लॉन्च की गई. गुरुकुल पहल का उद्देश्य इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को अमेरिका और भारत के रक्षा इको-सिस्टम में नेविगेट करने में मदद करना है.
4. (a) आरईसी लिमिटेड
रेलटेल ने दूरसंचार, आईटी और रेलवे सिग्नलिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 30,000 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ आरईसी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत साल 1969 में स्थापित सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है. रेलटेल, रेल मंत्रालय के अधीन एक "मिनी रत्न कंपनी है.
5. (b) 9 नवंबर
भारत में प्रतिवर्ष 9 नवंबर को, भारत कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को अपनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है. जिसे आधिकारिक तौर पर 1995 में उसी तारीख को अधिनियमित किया गया था.
6. (b) 'आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ'
भारत हर साल धन्वंतरि जयंती या धनतेरस के अवसर पर 'राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस' (National Ayurveda Day) मनाता है. आयुर्वेद दिवस-2023 का थीम 'एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद' (Ayurveda for One Health) है. यह पहल 2016 में आयुर्वेद को मुख्यधारा में बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी.
7. (c) अल्लू अर्जुन
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन को दिया गया है. अल्लू अर्जुन को यह अवार्ड उनकी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के लिए दिया गया है. अल्लू अर्जुन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर भी है. वहीं सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' को दिया गया है.
8. (b) चीन
चौथे एशियाई पैरा खेलों का आयोजन चीन के हांगझू शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक किया जायेगा. इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 303 एथलीटों सहित 446 सदस्यीय दल करेगा. भारतीय दल के 303 खिलाड़ियों में 191 पुरुष और 112 महिला खिलाड़ी है. हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था.
9. (d) उपर्युक्त सभी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट खेल को शामिल करने का निर्णय लिया है. क्रिकेट आखिरी बार ओलिंपिक में 1900 में खेला गया था. साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल (नॉन-कॉन्टैक्ट अमेरिकन फ़ुटबॉल), स्क्वैश और लैक्रोस (Lacrosse) खेलों को भी शामिल किया गया है.
10. (a) क्रिस्टोफर लक्सन
हाल ही में न्यूजीलैंड में संपन्न हुए आम चुनाव में पूर्व कारोबारी और राजनेता क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) ने निर्णायक जीत हासिल की और उन्हें देश का नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री चुना गया है. वर्तमान में क्रिस हिप्किंस न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री है जिनका स्थान लक्सन लेंगे. क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के 42वें प्रधानमंत्री होंगे.