- इटली ने 47 साल बाद डेविस कप-2023 जीत लिया है।
- टीम ने स्पेन के मलागा में 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया।
- 123 साल पुराने इस टूर्नामेंट में इटली दूसरी बार चैंपियन बनी है।
- इससे पहले, टीम ने 1976 में चिली को 4-1 से हराकर डेविस कप अपने नाम किया था।
- इस दौरान टीम को 6 खिताबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
- यानिक सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे सिंगल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत कन्फर्म की।
- मातियो अर्नाल्डी ने पहले सिंगल मैच में एलेक्सेई पोपिरिन को 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
Tags:
खेल परिदृश्य