अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की छठी सभा

  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का छठा सत्र नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की छठी सभा 30 अक्टूबर - 2 नवंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली है।
  • इस आयोजन में 116 देशों के मंत्री, मिशन और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
  • आईएसए असेंबली के अध्यक्ष आरके सिंह ने आईएसए अनुदान पहल के तहत पूरी की गई चार सौर प्रदर्शन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • इन प्रदर्शन परियोजनाओं का उद्घाटन मलावी, फिजी, सेशेल्स और किरिबाती में किया गया।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन असेंबली के छठे सत्र का मुख्य फोकस हैं:
  • सौर मिनी ग्रिड के माध्यम से ऊर्जा पहुंच का सार्वभौमिकरण
  • त्वरित सौर परिनियोजन के लिए वित्त जुटाना
  • सौर ऊर्जा के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं और विनिर्माण में विविधता लाना
  • आईएसए की छठी बैठक में ऊर्जा पहुंच, ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण को प्रभावित करने वाली आईएसए पहलों पर चर्चा की जाएगी।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन दुनिया भर के समुदायों के लिए किफायती सौर ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts