प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-12-2023)


1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहां किया?
(a) उज्जैन 
(b) वाराणसी 
(c) देवघर 
(d) पटना  

2. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब किस राज्य ने जीता?
(a) हरियाणा 
(b) पंजाब 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) मध्य प्रदेश  

3. हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष किस राज्य में किया जाता है?
(a) नागालैंड
(b) असम 
(c) त्रिपुरा 
(d) मेघालय

4. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात 'माइकौंग' को किस देश ने नाम दिया है?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) म्यांमार 
(d) श्रीलंका 

5. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन कौन होगी?
(a) इंडिगो
(b) विस्तारा 
(c) एयर इंडिया 
(d) स्पाइस जेट  

6. खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 का शुभंकर क्या है?
(a) 'शेरा'
(b) 'अर्जुन'
(c) 'उज्ज्वला'
(d) 'भीम' 

7. शोधकर्ताओं ने हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में एक नई पौधे की प्रजाति की खोज की है?
(a) कान्हा टाइगर रिजर्व
(b) कलक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व 
(c) सरिस्का टाइगर रिजर्व
(d) मेलघाट टाइगर रिजर्व 

8. COP-28 समिट का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) रियाद 
(b) नैरोबी 
(c) सिडनी 
(d) दुबई 

9. किस हॉलीवुड अभिनेता को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) इस्तवान सज़ाबो
(b) माइकल डगलस 
(c) मार्टिन स्कोरसेस
(d) कार्लोस सौरा

10. ओपनएआई के सीईओ के रूप में किसे फिर से नियुक्त कर दिया गया है?
(a) ब्रेट टेलर
(b) मीरा मुराती
(c) ग्रेग ब्रॉकमैन 
(d) सैम ऑल्टमैन 

उत्तर:-

1. (c) देवघर 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स, देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. जन औषधि केंद्र, जन स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अकेले असम में लगभग 182 जन औषधि केंद्र हैं. यह योजना रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा 2015 में लॉन्च की गयी थी.       

2. (b) पंजाब 

पंजाब की हॉकी टीम ने गत चैंपियन हरियाणा को हराकर सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया. वहीं तमिलनाडु की टीम इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही.  

3. (a) नागालैंड

हॉर्नबिल फेस्टिवल 2023 या हॉर्नबिल फेस्टिवल का 24वां संस्करण नागा हेरिटेज विलेज किसामा में शुरू हो गया है. इस वर्ष के संस्करण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और कोलंबिया देश भाग ले रहे हैं साथ ही असम राज्य भी इसमें भाग ले रहा है. हॉर्नबिल फेस्टिवल पूर्वोत्तर भारतीय राज्य नागालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्यौहार है.  

4. (c) म्यांमार 

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'माइकौंग' (Michaung) के आने की संभावना है. दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसे देखते हुए ओडिशा में 7 जिले अलर्ट पर रखे गए है. चक्रवात के इस नाम को म्यांमार देश द्वारा दिया गया है. यह इस साल हिंद महासागर में छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात है. 

5. (a) इंडिगो

इंडिगो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने हाल ही में इंडिगो के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का पहला फेज 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा.  

6. (c) 'उज्ज्वला'

पहली बार आयोजित होने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 के 'लोगो' और शुभंकर 'उज्ज्वला' को नई दिल्ली में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लांच किया. ‘उज्ज्वला’- एक गौरैया, को पैरा गेम्स 2023 के ऑफिसियल शुभंकर के रूप में घोषित किया गया है. इस खेल में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सहित 32 राज्यों एवं केन्द्र-शासित प्रदेशों के 1400 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. वर्ष 2018 से अब तक कुल 11 खेलो इंडिया गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं.  

7. (b) कलक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व 

शोधकर्ताओं ने तिरुनेलवेली के कलक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व में जीनस 'इम्पेतिएन्स'-बाल्सामिनेसी (Impatiens’-Balsaminaceae) में एक नई पौधे की प्रजाति की खोज की है. एस. करुप्पुसामी के नाम पर इस प्रजाति का नाम 'इम्पेतिन्स करुप्पुसाम्यि' (Impatiens Karuppusamyi) रखा गया है. यह पौधा केवल दक्षिणी पश्चिमी घाट के अगस्त्यमलाई क्षेत्र में पाया जाता है.  

8. (d) दुबई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित हो रहे COP-28 समिट में भाग ले रहे है. इस सम्मेलन में वह वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (World Climate Action Summit) को संबोधित करेंगे. COP28 या 28वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक एक्सपो सिटी, दुबई में आयोजित किया जा रहा है.  

9. (b) माइकल डगलस 

54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस (Michael Douglas) को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 54वें आईएफएफआई का आयोजन गोवा में किया जा रहा है. सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है, इसे पहली बार 1999 में प्रदान किया गया था.  

10. (d) सैम ऑल्टमैन 

आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस बेस्ड कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने आधिकारिक तौर पर फिर से सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त कर दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कंपनी के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन को फिर से OpenAI के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

BPSC TRE 4.0 & 5.0 General Studies Chapterwise Solved Papers 2025

BPSC TRE 4.0 & 5.0 General Studies Chapterwise Solved Papers 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts