1. भारतीय नौसेना ने हाल ही में किस जल क्षेत्र में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल तैनात की है?
(a) गल्फ ऑफ़ अडेन
(b) गल्फ ऑफ ओमान
(c) गल्फ ऑफ बहरीन
(d) गल्फ ऑफ मन्नार
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने दो दिवसीय जनजातीय केन्द्रित कार्यक्रम 'आदि व्याख्यान' का उद्घाटन किया?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) अनुराग ठाकुर
(c) अर्जुन मुंडा
(d) स्मृति ईरानी
3. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) तमिलनाडु
4. किसे हाल ही में FIH प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) हार्दिक सिंह
(b) अयाना मैक्लीन
(c) बलबीर सिंह
(d) अमनप्रीत सिंह
5. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 'स्वयं सहायता समूहों' के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया?
(a) जिओ मार्ट
(b) अमेजन
(c) बिग बास्केट
(d) फ्लिपकार्ट
6. राष्ट्रीय गणित दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 20 दिसंबर
(b) 21 दिसंबर
(c) 22 दिसंबर
(d) 23 दिसंबर
7. हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष किस राज्य में किया जाता है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
8. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब किस राज्य ने जीता?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
9. भारतीय मूल किस उपन्यासकार को सिंगापुर के सर्वोच्च कला सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) अलका सिंह
(b) मीरा चंद
(c) आशा लता
(d) प्रीति देसाई
10. प्रसिद्ध 'घोल' मछली को किस राज्य में राजकीय मछली का दर्जा दिया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
उत्तर:-
1. (a) गल्फ ऑफ़ अडेन
भारतीय नौसेना ने हालिया समुद्री डकैती की घटना के मद्देनजर अदन की खाड़ी क्षेत्र (Gulf of Aden region) में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल विध्वंसक तैनात किया है. इस कदम का उद्देश्य अदन की खाड़ी क्षेत्र में समुद्री डकैती के प्रयासों को रोकना है. अदन की खाड़ी अरब सागर मे, यमन और सोमालिया (हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका) के मध्य स्थित है. यह लाल सागर और अरब सागर के बीच एक प्राकृतिक समुद्री लिंक बनाता है.
2. (c) अर्जुन मुंडा
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में दो दिवसीय जनजातीय केन्द्रित कार्यक्रम - आदि व्याख्यान - का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (एनटीआरआई) द्वारा किया गया है. जिसका उद्देश्य जनजातीय परंपराओं और संस्कृति की जटिलताओं की गहरी समझ और उनके अस्तित्व की चुनौतियों का पता लगाना है.
3. (d) तमिलनाडु
केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आधिकारिक लोगो, जर्सी, शुभंकर और थीम गीत को लांच किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का छठा संस्करण आगामी वर्ष में 19 से 31 जनवरी तक निर्धारित है. आगामी संस्करण तमिलनाडु के चार शहरों - चेन्नई, त्रिची, मदुरै और कोयंबटूर में होगा. युवा खेलों के पिछले पांच संस्करण दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी, पंचकुला और भोपाल में आयोजित किए गए थे.
4. (a) हार्दिक सिंह
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने घोषणा की कि भारत के हार्दिक सिंह और सविता ने 2023 FIH प्लेयर ऑफ द ईयर और FIH गोलकीपर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता. साल 2021 और 2022 में जीतने के बाद यह सविता का लगातार तीसरा FIH महिला गोलकीपर ऑफ द ईयर अवार्ड है. डच गोलकीपर पिरमिन ब्लैक ने भी FIH गोलकीपर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता. FIH राइजिंग स्टार्स का पुरस्कार टेरेसा लीमा (ESP) और गैसपार्ड जेवियर (FRA) ने जीता.
5. (a) जिओ मार्ट
ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY) के स्वयं सहायता समूहों (SHG) के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद के लिए रिलायंस रिटेल के जिओमार्ट (JioMart) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. दीनदयाल अंत्योदय योजना, भारत सरकार का एक प्रमुख गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है और ग्रामीण गरीबों की आजीविका में सुधार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पहल है.
6. (c) 22 दिसंबर
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया जाता है. साल 2012 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था. साल 1991 में श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी 'द मैन हू न्यू इंफिनिटी' प्रकशित हुई थी. रामानुजन का जन्म आज ही के दिन साल 1887 में तमिलनाडु के इरोड में एक ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ था.
7. (a) नागालैंड
हॉर्नबिल फेस्टिवल 2023 या हॉर्नबिल फेस्टिवल का 24वां संस्करण नागा हेरिटेज विलेज किसामा में शुरू हो गया है. इस वर्ष के संस्करण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और कोलंबिया देश भाग ले रहे हैं साथ ही असम राज्य भी इसमें भाग ले रहा है. हॉर्नबिल फेस्टिवल पूर्वोत्तर भारतीय राज्य नागालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्यौहार है.
8. (b) पंजाब
पंजाब की हॉकी टीम ने गत चैंपियन हरियाणा को हराकर सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया. वहीं तमिलनाडु की टीम इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही.
9. (b) मीरा चंद
सिंगापुर में भारतीय मूल की लेखिका 81 वर्षीय मीरा चंद को कलात्मक उत्कृष्टता और देश की कला और संस्कृति परिदृश्य को समृद्ध बनाने में उनके योगदान के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित कला सम्मान कल्चरल मेडलियन से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने चंद को साथी उपन्यासकार सुचेन क्रिस्टीन लिम और मलय नृत्य के दिग्गज उस्मान अब्दुल हामिद के साथ यह अवार्ड दिया.
10. (c) गुजरात
समुद्री 'घोल' मछली (Ghol fish) को अहमदाबाद में आयोजित पहले वैश्विक मत्स्य सम्मेलन भारत 2023 में गुजरात की राज्य मछली का दर्जा दिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात साइंस सिटी में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. घोल मछली भारत-प्रशांत क्षेत्र में फारस की खाड़ी से लेकर प्रशांत महासागर तक व्यापक रूप से पाई जाती है.