भारत जीपीटी


  • रिलायंस जियो आईआईटी-बॉम्बे के साथ मिलकर 'भारत जीपीटी' प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में विभिन्न क्षेत्रों को बदलने के लिए बड़े भाषा मॉडल और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीटी) की शक्ति का उपयोग करना है।
  • भारत जीपीटी कार्यक्रम जियो के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसे "जियो 2.0" के नाम से जाना जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विकास का एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्पादों और सेवाओं में नवाचार लाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की विशाल क्षमता का पता लगाना है।
  • रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए अपना ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) विकसित करने पर भी काम कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB JE CBT SAGE-I Chapterwise Solved Papers 2025

RRB JE CBT SAGE-I Chapterwise Solved Papers 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts