1 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी कौन बनी है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल
(c) टीसीएस
(d) टेस्ला
2. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन है?
(a) इमैनुएल मैक्रॉन
(b) जो बाइडन
(c) अब्देल फतह अल-सीसी
(d) ऋषि सुनक
3. किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनेरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है?
(a) सन फार्मास्युटिकल
(b) सिप्ला लिमिटेड
(c) जायडस
(d) लूपिन
4. इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर, केंद्र सरकार कितने लोगों को 'जीवन रक्षा पदकों' से सम्मानित करेगी?
(a) 11
(b) 21
(c) 31
(d) 41
5. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 24 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 22 जनवरी
6. किसने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की नई बिल्डिंग 'कौशल भवन' का उद्घाटन किया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) एस जयशंकर
7. केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ हुए एमओयू को मंजूरी दी है?
(a) ओमान
(b) बहरीन
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
8. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) डिज़्नी हॉटस्टार
(b) वायकॉम 18
(c) दूरदर्शन
(d) अमेजन प्राइम
9. भारत के पहले 'डार्क स्काई पार्क' का ख़िताब किस टाइगर रिजर्व को मिला है?
(a) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(b) पेंच टाइगर रिजर्व
(c) नामदाफा टाइगर रिजर्व
(d) कमलांग टाइगर रिजर्व
10. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) 'ग्वालियर घराना'
(b) 'पटियाला घराना'
(c) 'किराना घराना'
(d) 'रामपुर घराना'
उत्तर:-
1. (a) माइक्रोसॉफ्ट
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है. माइक्रोसॉफ्ट, आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) के बाद यह आकड़ा छूने वाली दूसरी कंपनी है. फ़िलहाल एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
2. (a) इमैनुएल मैक्रॉन
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे है. यह छठा अवसर है जब किसी फ्रांसीसी नेता को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि भारत इस वर्ष अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पिछले साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
3. (c) जायडस
जायडस लाइफसाइंसेज को हाल ही में पोस्टहर्पेटिक न्यूरलिगा से सम्बंधित जेनेरिक दवा की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक 'यूएसएफडीए' से अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके तहत कंपनी गैबापेंटिन टैबलेट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर सकेगी. जायडस, गैबापेंटिन टैबलेट के लिए यह अधिकार हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.
4. (c) 31
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर, केंद्र सरकार 31 लोगों को 'जीवन रक्षा पदक' से सम्मानित करेगी. इनमें से तीन लोगों को मरणोपरांत यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. गृह मंत्रालय के अनुसार इन अवार्ड्स में तीन को 'सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक', सात को 'उत्तम जीवन रक्षा पदक' और 21 व्यक्तियों को 'जीवन रक्षा पदक' से सम्मानित किया जायेगा.
5. (b) 25 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को देश भर में मनाया जाता है. यह दिवस लोकतांत्रिक समाज में प्रत्येक वोट के महत्व को बताता है. यह दिवस चुनाव आयोग की स्थापना की 61वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जनवरी 2011 को पहली बार मनाया गया था. साल 2024 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' है.
6. (a) द्रौपदी मुर्मू
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की एक नई बिल्डिंग, 'कौशल भवन' का उद्घाटन किया. यह नई बिल्डिंग अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
7. (a) ओमान
केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए खाड़ी देश ओमान के साथ हुए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हुए हस्ताक्षर को मंजूरी दी है. यह एमओयू 3 साल की अवधि के लिए किया गया है. इसके तहत ‘G2G’ और ‘B2B’ दोनों ही तरह के द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाया जायेगा.
8. (b) वायकॉम 18
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने हाल ही में प्रमुख हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए वायकॉम 18 (Viacom18) के साथ चार साल का समझौता किया है. यह डील 2023 से 2027 की अवधि के लिए की गयी है. इसमें FIH नेशंस कप को छोड़कर सभी FIH इवेंट शामिल हैं. हॉकी प्रशंसक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (JioCinema) और वायकॉम 18 के लीनियर चैनल नेटवर्क स्पोर्ट्स18 पर देख सकते है.
9. (b) पेंच टाइगर रिजर्व
महाराष्ट्र का पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) भारत का पहला और एशिया का पांचवां 'डार्क स्काई पार्क' वाला टाइगर रिजर्व बन गया है. 'डार्क स्काई पार्क' से रात्रि आकाश की सुरक्षा करने और प्रकाश प्रदूषण (light pollution) को कम करने में मदद मिलती है. अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) प्रकृति संरक्षण और संरक्षित क्षेत्रों में पारिस्थितिक को बनाये रखने के लिए प्राकृतिक अंधेरे (natural darkness) को संरक्षित करने के महत्व पर जोर देता है.
10. (c) 'किराना घराना'
प्रख्यात शास्त्रीय गायिका और पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित प्रभा आत्रे (Prabha Atre) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रभा आत्रे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के 'किराना घराने' (Kirana Gharana) से जुड़ी थीं. वर्ष 1991 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था साथ ही उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण, 'राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार' और 'टैगोर अकादमी रत्न पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था.