प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-01-2024)

1. इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने रेलवे स्टेशन 'अयोध्या जंक्शन' का नाम बदलकर क्या रखा है?
(a) 'अयोध्या धाम'
(b) रामनगरी 
(c) अयोध्यापुरी 
(d) श्रीराम जंक्शन 

2. केन्द्रीय कैबिनेट ने किस देश में हाल ही में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी दी?
(a) फ्रांस 
(b) अर्जेन्टीना
(c) रूस 
(d) न्यूजीलैंड

3. केंद्रीय मंत्रिमंडल किस देश के साथ 'प्रवासन और आवाजाही' समझौते को मंजूरी दी है?
(a) यूएसए 
(b) जापान
(c) इटली  
(d) मलेशिया

4. कोटक महिंद्रा बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राणा कपूर 
(b) विनीत सिन्हा
(c) सीएस राजन
(d) एस चन्द्र  

5. एलआईसी ने हाल ही में किसे चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय माकन
(b) एस सुंदर कृष्णन 
(c) प्रताप चंद्र पाइकराय
(d) रेखा स्वामीनाथन

6. किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जायेगा?
(a) मेघालय 
(b) गुजरात 
(c) महाराष्ट्र 
(d) असम 

7. ' देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम' (डीएमडीके) के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) बोंडा मणि
(b) विजयकांत 
(c) जी मारीमुथु
(d) इनमें से कोई नहीं 

8. कोलकाता नाइट राइडर्स ने किस खिलाड़ी को अगले सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है?
(a) नीतीश राणा
(b) श्रेयस अय्यर
(c) कुलदीप यादव 
(d) आंद्रे रसेल 

9. किस भारतीय ने हाल ही में अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट विंसन' पर सफल चढ़ाई की?
(a) अरुणिमा सिन्हा 
(b) लव राज सिंह धर्मशक्तू
(c) शेख हसन खान 
(d) अंशू जामसेंपा

10. आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स ने किसे अपना नया कप्तान नियुक्त किया है?
(a) सूर्यकुमार यादव 
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) ईशान किशन 
(d) हार्दिक पंड्या

उत्तर:-

1. (a) 'अयोध्या धाम'

इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश स्थित रेलवे स्टेशन का नाम "अयोध्या जंक्शन" से बदलकर "अयोध्या धाम" करने की घोषणा की है. इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं पूर्व में आवंटित स्टेशन कोड 'AY' को बरकरार रखा गया है.

2. (d) न्यूजीलैंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खुलने से भारत का और न्यूजीलैंड के रिश्तों में और मजबूती आयेगी. इस वाणिज्य दूतावास के 12 महीने की समय सीमा के भीतर खोले जाने और पूरी तरह से चालू हो जाने की संभावना है. 

3. (c) इटली  

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और इटली सरकार के बीच हुए 'प्रवासन और आवाजाही' समझौते को मंजूरी दे दी है. इस समझौते से लोगों के बीच परस्पर संपर्क में वृद्धि होगी और अनियमित प्रवासन से संबंधित मुद्दों को हाल किये जाने में आसानी होगी. इस समझौते पर 2 नवंबर, 2023 को दोनों देशों की ओर से हस्ताक्षर किये गए थे.  

4. (c) सीएस राजन

कोटक महिंद्रा बैंक के पार्ट-टाइम अध्यक्ष के रूप में सीएस राजन की नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मंजूरी दे दी है. राजन वर्तमान में बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी नियुक्ति 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी है और दो साल की अवधि तक चलेगी. सी एस राजन ने 22 अक्टूबर, 2022 से बैंक के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक की भूमिका निभा रहे है. 

5. (b) एस सुंदर कृष्णन 

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एस सुंदर कृष्णन को चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ) नियुक्त किया है, उन्होंने प्रताप चंद्र पाइकराय का स्थान लिया है. सुंदर कृष्णन डीएसपी मेरिल लिंच, क्रेडिट लियोनिस बैंक और बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया में सेवाओं का अनुभव है. एलआईसी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है. 

6. (d) असम 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी को असम के कार्बी आंगलोंग जिले के तारालांगसो, दीफू में आयोजित होने वाले कार्बी युवा महोत्सव 2024 के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी. कार्बी युवा महोत्सव 2024 का स्वर्ण जयंती समारोह 12-19 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा. कार्बी युवा महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें असम और देश के अन्य हिस्सों से हजारों कार्बी युवा भाग लेते है. 

7. (b) विजयकांत 

अभिनेता से नेता बने और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत का चेन्नई में निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे. 14 दिसंबर को डीएमडीके की बैठक के दौरान उनकी पत्नी वी प्रेमलता को पार्टी प्रमुख चुना गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें तमिल फिल्म जगत का लीजेंड बताया.      

8. (b) श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है. वहीं नीतीश राणा को उपकप्तान बनाया है. हालाँकि, 2023 सीज़न से पहले वह घायल हो गए थे, जिसके बाद नितीश राणा को कप्तान बनाया था. 

9. (c) शेख हसन खान 

केरल सरकार के कर्मचारी शेख हसन खान ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट विंसन' फतह कर लिया है. उनके द्वारा फतह की गयी यह पांचवीं सबसे ऊंची चोटी है. माउंट विंसन समुद्र तल से 4,892 मीटर (16,050 फीट) ऊपर है. माउंट विंसन के अलावा, खान ने चार अन्य ऊंची चोटियों, एशिया में माउंट एवरेस्ट, उत्तरी अमेरिका में माउंट डेनाली, अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो और यूरोप में माउंट एल्ब्रस पर विजय प्राप्त की है. 

10. (d) हार्दिक पंड्या

आईपीएल की मुंबई फ्रेंचाइजी ने ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. कप्तानी से हटाये गए अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2013 से मुंबई के कप्तान थे. इसके बीच में उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफी जिताई थी. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई ने गुजरात की टीम से हार्दिक पंड्या के लिए ट्रेड डील किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

National Girl Child Day 2025

Each year, National Girl Child Day is celebrated on 24 January. The day is celebrated to raise awareness about the inequalities faced by gir...

Popular Posts