- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने केप वर्ड को मलेरिया मुक्त देश घोषित किया है।
- केप वर्ड वर्तमान में मॉरीशस तथा अल्जीरिया के साथ अफ्रीकी क्षेत्र में WHO द्वारा प्रामाणित मलेरिया मुक्त होने वाला तीसरा देश बन गया है।
- दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र: मालदीव (2015) तथा श्रीलंका (2016) को WHO द्वारा मलेरिया मुक्त प्रामाणित किया गया है।
- भारत को मलेरिया-मुक्त प्रामाणित नहीं किया गया है।
- वर्तमान में WHO ने 43 देशों तथा 1 क्षेत्र को ‘मलेरिया-मुक्त’ प्रमाणन प्रदान किया है।
Tags:
अतंराष्ट्रीय परिदृश्य