आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • 2023 सीज़न में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने प्रतिष्ठित आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
  • कोहली को यह सम्मान वनडे फॉर्मेट में खासकर भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से मिला।
  • कोहली 2023 सीज़न में अपने हमवतन शुबमन गिल के बाद वनडे में कुल 1,377 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे।
  • यह पुरस्कार कोहली का उनके शानदार करियर में सातवां व्यक्तिगत आईसीसी सम्मान है, और 2012, 2017 और 2018 में पिछली जीत के बाद वनडे श्रेणी में उनका चौथा पुरस्कार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Paraakram Divas 2025

"Parakram Diwas" (Courage Day) is celebrated every year on 23rd January. This day is celebrated as the birth anniversary of Netaji...

Popular Posts