1. नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) कटक
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
2. केन्द्रीय मंत्री अशिनी वैष्णव किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुने गए है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) ओडिशा
3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?
(a) माल्टा
(b) चिली
(c) अल्बानिया
(d) कतर
4. एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
5. भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) पटना
(b) संबलपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) चेन्नई
6. बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'शांति प्रयास IV' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
7. 'समान नागरिक संहिता' लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र
8. टाटा समूह की ई-कॉमर्स यूनिट टाटा डिजिटल के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नवीन ताहिलयानी
(b) प्रतीक पाल
(c) राणा कपूर
(d) विनय कुमार सिंह
9. हाल ही में 'काजी नेमू' को किस राज्य के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
10. भारत किस द्वीप समूह पर नया नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है?
(a) मिनिकॉय
(b) अगत्ती
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (c) विशाखापत्तनम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित प्रमुख नौसैनिक अभ्यास मिलन (MILAN) 2024 के 12वें संस्करण का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह पूर्वी नौसेना कमान बेस पर मिलन गांव का भी उद्घाटन करेंगे. विशाखापत्तनम शहर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2024 के आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है.
2. (d) ओडिशा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सत्तारूढ़ बीजेडी के देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष खुंटिया को ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इस बीच 56 सीटों में से 41 सीटों पर नेता निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. निर्विरोध चुने गए नेताओं में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि शामिल है.
3. (a) माल्टा
मध्य भूमध्य सागरीय देश माल्टा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का नया सदस्य बना है. भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाले 119वें देश के रूप में माल्टा का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय, माल्टा के स्थायी सचिव क्रिस्टोफर कटजार ने नई दिल्ली में आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए. आईएसए की स्थापना साल 2015 में की गयी थी, इसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है.
4. (a) 4
भारत ने तेहरान में आयोजित एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक सहित कुल चार पदक हासिल किये. एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के ग्यारहवें संस्करण में कुल 13 भारतीय एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें छह महिला और सात पुरुष खिलाड़ी शामिल थे.
5. (b) संबलपुर
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के पहले स्किल इंडिया सेंटर (एसआईसी) का उद्घाटन ओडिशा के संबलपुर में किया. इस कार्यक्रम के बाद, ओडिशा में आगामी कौशल भारत केंद्र का उद्घाटन अंगुल, भद्रक, ढेंकनाल, तालचेर और देवगढ़ में किया जाना है.
6. (b) नेपाल
बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'शांति प्रयास IV' (Shanti Prayas IV) का आयोजन नेपाल में किया जा रहा है. इस अभ्यास में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित 19 देश भाग ले रहे है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" ने दो सप्ताह तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास का उद्घाटन किया.
7. (c) उत्तराखंड
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. यूसीसी का लक्ष्य सभी नागरिकों के लिए एक समान कानूनों को मानकीकृत करना है चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए रि. जस्टिस न्यायमूर्ति रंजना पी. देसाई के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था.
8. (a) नवीन ताहिलयानी
टाटा समूह की ई-कॉमर्स यूनिट टाटा डिजिटल के नए सीईओ और एमडी के रूप में नवीन ताहिलयानी (Naveen Tahilyani) को नियुक्त किया गया है. नवीन, प्रतीक पाल का स्थान लेंगे. ताहिलयानी वर्तमान में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ और एमडी हैं. नवीन 19 फरवरी 2024 को अपना पद संभालेंगे.
9. (a) असम
असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने घोषणा की कि 'काजी नेमू' (Kaji Nemu) को असम के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है. यह नींबू की किस्म का एक फल है. काजी नेमू को पहले ही जीआई टैग मिल चुका है. पिछले दो वर्षों में, इस फल को मध्य पूर्व सहित कई देशों में निर्यात किया गया है.
10. (c) a और b दोनों
भारत सरकार ने लक्षद्वीप के अगत्ती और मिनिकॉय द्वीपों पर अपने नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4-5 मार्च को मिनिकॉय में इसका उद्घाटन करेंगे. भारत ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. मिनिकॉय द्वीप नौ डिग्री चैनल पर स्थित हैं. मिनिकॉय द्वीप मालदीव से मात्र 524 किलोमीटर दूर है.