प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-02-2024)

1. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने जनजातीय छात्रों के स्वास्थ्य पर एक संयुक्त पहल किसके साथ शुरू की है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
(b) आयुष मंत्रालय 
(c) नीति आयोग 
(d) b और c दोनों 

2. भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) वाराणसी 
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई 
(d) अहमदाबाद

3. बैंक ऑफ इंडिया के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक आनंद 
(b) एम आर कुमार 
(c) श्रीनिवासन श्रीधर
(d) मयंक अग्रवाल 

4. चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) शिमला 
(b) गुलमर्ग 
(c) मनाली 
(d) श्रीनगर 

5. गोवा राज्य सरकार ने क्लाइमेट फाइनेंस फैसिलिटी के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
(a) एशियन डेवलपमेंट बैंक 
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक 
(c) वर्ल्ड बैंक 
(d) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

6. उत्तर प्रदेश में 'अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) लखनऊ 
(b) कानपुर
(c) वाराणसी 
(d) ग्रेटर नोएडा 

7. 'इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल' का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया?
(a) उदयपुर 
(b) जैसलमेर 
(c) बीकानेर
(d) जयपुर   

8. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) 'ग्वालियर घराना'
(b) 'पटियाला घराना'
(c) 'किराना घराना' 
(d) 'रामपुर घराना'

9. आईआईटी मद्रास का नया कैंपस किस देश में शुरू किया जाएगा?
(a) श्रीलंका 
(b) नेपाल 
(c) भूटान 
(d) बांग्लादेश  

10. फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया है, वह किस देश के दिग्गज फुटबॉलर थे?
(a) फ्रांस 
(b) पुर्तगाल 
(c) इटली 
(d) जर्मनी 

उत्तर:-

1. (b) आयुष मंत्रालय 

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने जनजातीय छात्रों के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर एक संयुक्त पहल की शुरुआत की है. आयुर्वेदिक उपचारों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच और प्रबंधन की संयुक्त राष्ट्रीय स्तर की परियोजना से 20 हजार से अधिक आदिवासी छात्रों को लाभ होगा. इस पहल का लक्ष्य देश के 14 राज्यों में चिन्हित 55 ईएमआरएस में छठी से 12वीं कक्षा में नामांकित 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को कवर करना है. 

2. (b) विशाखापत्तनम

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है. इस प्लांट का निर्माण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अच्युतपुरम मंडल के पुदीमदका में 1,200 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. इसके तहत हर दिन 1,200 टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य है. 

3. (b) एम आर कुमार 

पूर्व एलआईसी अध्यक्ष एम.आर. कुमार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्रीनिवासन श्रीधर को इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के बोर्ड के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. एक अन्य नियुक्ति में अरावमुदन कृष्ण कुमार को यूको बैंक का पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर बनाया गया है.      

4. (b) गुलमर्ग 

जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे. इस खेल प्रतियोगिता में 20 राज्यों के लगभग 1000 एथलीट भाग ले रहे हैं. 

5. (c) वर्ल्ड बैंक 

गोवा राज्य सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ साझेदारी में एक मिश्रित वित्त सुविधा (Blended Finance facility) स्थापित करेगी. यह उपराष्ट्रीय स्तर पर अपनी तरह की पहली, जलवायु-केंद्रित, बहु-क्षेत्रीय पहल है. इससे गोवा में लो-कार्बन क्लाइमेट फ्रेंडली पहल को वित्तीय मदद मिलेगी. वर्ल्ड बैंक की स्थापना साल 1944 में की गयी थी. इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी. में है. 

6. (d) ग्रेटर नोएडा 

'अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो' का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 22 फरवरी से किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय एक्सपो में 120 से अधिक भारतीय शहरों के ट्रैवल एजेंट भाग ले रहे है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सऊदी अरब इस आयोजन के लिए प्रीमियम भागीदार देश है, जबकि मालदीव, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड भागीदार देश हैं.

7. (c) बीकानेर

'अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव' (International Camel Festival) का आयोजन राजस्थान के बीकानेर जिले में किया गया. इसकी शुरुआत हेरिटेज वॉक के साथ की गयी, हेरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से शुरू हुई और शहर की मुख्य सड़कों से होकर राव बीकाजी की टेकरी पर समाप्त हुई. राजस्थान में डेजर्ट महोत्सव (जैसलमेर), नागौर मेला (नागौर) और पुष्कर मेला (पुष्कर) जैसे मेलों का भी आयोजन किया जाता है.    

8. (c) 'किराना घराना' 

प्रख्यात शास्त्रीय गायिका और पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित प्रभा आत्रे (Prabha Atre) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रभा आत्रे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के 'किराना घराने' (Kirana Gharana) से जुड़ी थीं. वर्ष 1991 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था साथ ही उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण, 'राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार' और 'टैगोर अकादमी रत्न पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था. 

9. (a) श्रीलंका 

श्रीलंका के शिक्षा मंत्री डॉ. सुशील प्रेमजयंता ने कहा है कि श्रीलंका के कैंडी में आईआईटी मद्रास का नया कैंपस शुरू किया जाएगा. यह प्रस्ताव श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए बजट 2024 का हिस्सा था. इससे पहले आईआईटी-मद्रास ने नवम्बर 2023 में तंजानिया में अपना एक कैंपस शुरू किया था.     

10. (d) जर्मनी   

जर्मनी के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक फ्रांज बेकनबाउर (Franz Beckenbauer) का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने साल 1972 की यूरोपीय चैम्पियनशिप जीता और साल 1974 में घरेलू धरती पर विश्वकप विजेता टीम की कप्तानी की थी.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts