1. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक बनर्जी
(b) अलोक कुमार सिन्हा
(c) ए एस राजीव
(d) अमिताभ कान्त
2. किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी वाराणसी
3. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) कुलदीप यादव
(d) जसप्रीत बुमराह
4. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
5. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) ढाका
(b) कोलंबो
(c) काठमांडू
(d) दुबई
6. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए है, वह किस टीम से खेलते है?
(a) दिल्ली कैपिटल्स
(b) गुजरात टाइटन्स
(c) मुंबई इंडियन्स
(d) राजस्थान रॉयल्स
7. बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में किस देश की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता?
(a) भारत
(b) चीन
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर
8. प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज का निधन हो गया, उनका जन्म किस राज्य में हुआ था?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
9. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 84वीं
(b) 85वीं
(c) 86वीं
(d) 87वीं
10. नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) कटक
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
उत्तर:-
1. (c) ए एस राजीव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ए एस राजीव (A S Rajeev) को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है. राजीव वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है जिसे 1964 में स्थापित किया गया था.
2. (a) आईआईटी गुवाहाटी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT-G) ने प्रधानमंत्री की 'नमो ड्रोन दीदी' पहल के अनुरूप भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया है. यह ट्रेनिंग सेंटर आरसी हॉबीटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ब्रांड एडुराडे (EduRade) के सहयोग से लांच किया गया.
3. (b) रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है. इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट तक नहीं पहुंचा था. आपको बताते चले कि हाल ही आश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किये है. आश्विन इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज है. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (145 विकेट) हैं.
4. (b) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मनोहर जोशी 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और 2002 से 2004 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. जोशी महाराष्ट्र के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे.
5. (b) कोलंबो
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया जायेगा. तीन दिवसीय यह महोत्सव 1 मार्च से शुरू होगा. यह महोत्सव हरियाणा के कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जाएगा.
6. (b) गुजरात टाइटन्स
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने ₹6.25 करोड़ में खरीदा था. मोहम्मद शमी ने 2022 में 20 विकेट और आईपीएल 2023 में और भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट लिए थे.
7. (a) भारत
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. यह पहला मौका है जब भारत ने महिला इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले, पुरुष टीम ने साल 2016 और 2020 संस्करण में कांस्य पदक जीते थे. पीवी सिंधु, ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद और खरब ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को बढ़त दिलाई थी.
8. (d) कर्नाटक
प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) का छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि तीर्थ पर निधन हो गया. आचार्य विद्यासागर महाराज दिगंबर जैन समुदाय के सबसे प्रसिद्ध संत थे. जैन संत विद्यासागर महाराज का जन्म कर्नाटक के बेलगांव के सदलगा गांव में 10 अक्टूबर 1946 को हुआ था.
9. (b) 85वीं
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) 2024 के तहत दुनिया के देशों की पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में एक पायदान नीचे गिरकर 85वीं हो गयी है. इस रैंकिंग में छह देश (फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान और सिंगापुर) सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश बनकर उभरे है.
10. (c) विशाखापत्तनम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित प्रमुख नौसैनिक अभ्यास मिलन (MILAN) 2024 के 12वें संस्करण का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह पूर्वी नौसेना कमान बेस पर मिलन गांव का भी उद्घाटन करेंगे. विशाखापत्तनम शहर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2024 के आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है.