1. बैंक ऑफ इंडिया के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक आनंद
(b) एम आर कुमार
(c) श्रीनिवासन श्रीधर
(d) मयंक अग्रवाल
2. नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) कटक
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
3. केन्द्रीय मंत्री अशिनी वैष्णव किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुने गए है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) ओडिशा
4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?
(a) माल्टा
(b) चिली
(c) अल्बानिया
(d) कतर
5. भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) पटना
(b) संबलपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) चेन्नई
6. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंजाब के 'स्टेट आइकॉन' के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) हरभजन सिंह
(b) युवराज सिंह
(c) गुरु रंधावा
(d) शुबमन गिल
7. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 84वीं
(b) 85वीं
(c) 86वीं
(d) 87वीं
8. 11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) चंडीगढ़
(d) जयपुर
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 'श्री कल्कि धाम मंदिर' की आधारशिला रखी?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
10. भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत किस देश के खिलाफ दर्ज की?
(a) इंग्लैंड
(b) श्रीलंका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर:-
1. (b) एम आर कुमार
पूर्व एलआईसी अध्यक्ष एम.आर. कुमार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्रीनिवासन श्रीधर को इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के बोर्ड के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. एक अन्य नियुक्ति में अरावमुदन कृष्ण कुमार को यूको बैंक का पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर बनाया गया है.
2. (c) विशाखापत्तनम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित प्रमुख नौसैनिक अभ्यास मिलन (MILAN) 2024 के 12वें संस्करण का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह पूर्वी नौसेना कमान बेस पर मिलन गांव का भी उद्घाटन करेंगे. विशाखापत्तनम शहर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2024 के आधिकारिक लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है.
3. (d) ओडिशा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सत्तारूढ़ बीजेडी के देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष खुंटिया को ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इस बीच 56 सीटों में से 41 सीटों पर नेता निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. निर्विरोध चुने गए नेताओं में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि शामिल है.
4. (a) माल्टा
मध्य भूमध्य सागरीय देश माल्टा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का नया सदस्य बना है. भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाले 119वें देश के रूप में माल्टा का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय, माल्टा के स्थायी सचिव क्रिस्टोफर कटजार ने नई दिल्ली में आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए. आईएसए की स्थापना साल 2015 में की गयी थी, इसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है.
5. (b) संबलपुर
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के पहले स्किल इंडिया सेंटर (एसआईसी) का उद्घाटन ओडिशा के संबलपुर में किया. इस कार्यक्रम के बाद, ओडिशा में आगामी कौशल भारत केंद्र का उद्घाटन अंगुल, भद्रक, ढेंकनाल, तालचेर और देवगढ़ में किया जाना है.
6. (d) शुबमन गिल
भारत के युवा क्रिकेटर शुबमन गिल को पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए "राज्य आइकॉन" (state icon) के रूप में नामित किया है. पिछले साल अक्टूबर में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव को 'नेशनल आइकॉन' के रूप में नियुक्त किया था. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एम.एस.धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज नेशनल आइकॉन रह चुके हैं.
7. (b) 85वीं
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) 2024 के तहत दुनिया के देशों की पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में एक पायदान नीचे गिरकर 85वीं हो गयी है. इस रैंकिंग में छह देश (फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान और सिंगापुर) सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश बनकर उभरे है.
8. (c) चंडीगढ़
11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव (International Puppet Festival) का आयोजन चंडीगढ़ में किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया. इसका आयोजन 17 फरवरी से 21 फरवरी तक टैगोर थिएटर में किया जा रहा है.
9. (b) उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री ने संभल, उत्तर प्रदेश में हिंदू तीर्थस्थल 'श्री कल्कि धाम मंदिर' की आधारशिला रखी. इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. भगवान कल्कि को प्रभु विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 वर्ष का समय लगेगा.
10. (a) इंग्लैंड
भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 434 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है. टेस्ट फॉर्मेट में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से) है. इससे पहले साल 2021 में वानखेड़े में न्यूजीलैंड को भारत ने 372 रनों से हराया था. यह इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी हार है.