प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-02-2024)

1. भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज कौन-सा है?
(a) अटल सेतु
(b) सुदर्शन सेतु
(c) हावड़ा ब्रिज
(d) पंबन ब्रिज

2. संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है?
(a) जापान 
(b) फ्रांस 
(c) इटली 
(d) ऑस्ट्रेलिया

3. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?
(a) क्रिस्टोफर नोलन 
(b) रॉबर्ट डाउनी जूनियर 
(c) किलियन मर्फ़ी
(d) डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ

4. सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) बांग्लादेश 
(c) नेपाल 
(d) श्रीलंका  

5. ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट 'भारत टेक्स 2024' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) दुबई 
(b) ढाका 
(c) नई दिल्ली 
(d) कोलंबो 

6. स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य सरकार ने किसके साथ समझौता किया है?
(a) नीति आयोग 
(b) सिडबी
(c) वर्ल्ड बैंक 
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक 

7. सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला किसने रखी?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) एस जयशंकर 
(c) अनिल कुमार लाहोटी 
(d) अजय प्रसाद सिन्हा 

8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?
(a) माल्टा 
(b) चिली 
(c) अल्बानिया 
(d) कतर 

9. बैंक ऑफ इंडिया के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक आनंद 
(b) एम आर कुमार 
(c) श्रीनिवासन श्रीधर
(d) मयंक अग्रवाल 

10. किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
(a) आईआईटी गुवाहाटी 
(b) आईआईटी मुंबई 
(c) आईआईटी दिल्ली 
(d) आईआईटी वाराणसी

उत्तर:-

1. (b) सुदर्शन सेतु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अरब सागर के ऊपर भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन ब्रिज' (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 2.32 किमी लंबा है जो ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है. यह भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है. इसके निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च किये गए है. इस ब्रिज के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल हैं जो एक मेगावाट बिजली पैदा करने में मदद करेंगे. पुल में चार लेन और प्रत्येक तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है.   

2. (a) जापान 

संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ (DHARMA GUARDIAN) के 5वें संस्करण का आयोजन राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है. यह एक्सरसाइज 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है. एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है और इसका आयोजन भारत और जापान की सेनाओं द्वारा किया जाता है. 

3. (c) किलियन मर्फ़ी

स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) अवार्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित 'ओपेनहाइमर' ने तीन अवार्ड अपने नाम किये. सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड ओपेनहाइमर में शानदार अभिनय के लिए किलियन मर्फ़ी (Cillian Murphy) को दिया गया. वहीं रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ फिल्म कलाकारों का पुरस्कार भी ओपेनहाइमर को मिला. इस वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिग्गज गायिका और अभिनेत्री बारबरा स्ट्रीसंड को दिया गया.     

4. (c) नेपाल 

सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन नेपाल में 1-10 मार्च के बीच किया जायेगा. इसके लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारत 2018 और 2019 में सैफ अंडर-15 फॉर्मेट का विजेता था. यह पहली बार है जब सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.   

5. (c) नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट 'भारत टेक्स 2024' (Bharat Tex 2024) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारतटेक्स2024 टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भारत की असाधारण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला एक प्लेटफ़ॉर्म है. इस ग्लोबल इवेंट में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है.   

6. (b) सिडबी

बिहार राज्य सरकार ने राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य बिहार को स्टार्टअप हब के रूप में परिवर्तित करना है और स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है. 500 करोड़ रुपये के शुरूआती कोष के साथ बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट (बीएसएफटी) की स्थापना की गयी है.   

7. (a) नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी. पहले फेज में सेवोके से रंगपो तक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जायेगा. वहीं दूसरे फेज में रंगपो से गंगटोक और अंत में तीसरे फेज में गंगटोक से नाथुला तक का रेल प्रोजेक्ट शामिल है. 

8. (a) माल्टा 

मध्य भूमध्य सागरीय देश माल्टा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का नया सदस्य बना है. भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाले 119वें देश के रूप में माल्टा का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय, माल्टा के स्थायी सचिव क्रिस्टोफर कटजार ने नई दिल्ली में आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए. आईएसए की स्थापना साल 2015 में की गयी थी, इसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है. 

9. (b) एम आर कुमार 

पूर्व एलआईसी अध्यक्ष एम.आर. कुमार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्रीनिवासन श्रीधर को इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के बोर्ड के पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. एक अन्य नियुक्ति में अरावमुदन कृष्ण कुमार को यूको बैंक का पार्ट-टाइम नॉन ऑफिसियल डायरेक्टर बनाया गया है.     

10. (a) आईआईटी गुवाहाटी 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT-G) ने प्रधानमंत्री की 'नमो ड्रोन दीदी' पहल के अनुरूप भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संगठन लॉन्च किया है. यह ट्रेनिंग सेंटर आरसी हॉबीटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले ब्रांड एडुराडे (EduRade) के सहयोग से लांच किया गया. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26)

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts