प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-02-2024)

1. गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामित किया गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7  

2. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) इटली 
(b) फ्रांस 
(c) स्पेन 
(d) भारत 

3. T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?
(a) कुशल मल्ला 
(b) जान निकोल लॉफ्टी-ईटन 
(c) डेविड मिलर
(d) रोहित शर्मा

4. तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी है?
 (a) इंग्लैंड 
(b) दक्षिण अफ्रीका 
(c) न्यूजीलैंड 
(d) आयरलैंड

5. दुनिया की पहली वैदिक घड़ी किस भारतीय राज्य में स्थापित की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) राजस्थान 
(d) अरुणाचल प्रदेश  

6. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के एक नए क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) शिमला 
(b) चंडीगढ़
(c) श्रीनगर 
(d) जयपुर 

7. विश्व एनजीओ दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 26 फरवरी 
(b) 27 फरवरी 
(c) 28 फरवरी
(d) 29 फरवरी 

8. साउंड टेक्नोलॉजी आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम का विकास किस आईआईटी द्वारा किया गया?
(a) आईआईटी दिल्ली 
(b) आईआईटी मुंबई 
(c) आईआईटी जम्मू 

9. प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज का निधन हो गया, उनका जन्म किस राज्य में हुआ था?
(a) तमिलनाडु
(b) असम 
(c) हिमाचल प्रदेश 
(d) कर्नाटक

 10. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 84वीं
(b) 85वीं
(c) 86वीं
(d) 87वीं

उत्तर:-

1. (a) 4

भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन गगनयान मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. इसमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल है. प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्रियों को एस्ट्रोनॉट विंग भी प्रदान किये. 

2. (c) स्पेन 

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन बार्सिलोना, स्पेन में 26 से 29 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 की मेजबानी जीएसएमए द्वारा किया जा रहा है. जीएसएमए दुनिया भर में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक वैश्विक संघ है.    
3. (b) जान निकोल लॉफ्टी-ईटन 

नामीबियाई क्रिकेटर जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (an Nicol Loftie-Eaton) ने केवल 33 गेंदों पर T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक बनाकर क्रिकेट इतिहास रच दिया है उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ईटन ने नेपाल के खिलाफ खेले गए एक T20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. 

4. (c) न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वैगनर ने साल 2012 में पदार्पण किया था. वैगनर ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले और 260 विकेट लिए है. वह टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वकालिक पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए है.       

5. (b) मध्य प्रदेश 

दुनिया की पहली वैदिक घड़ी (Vedic clock) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थापित की गई है जिसका अनावरण 1 मार्च को किया जायेगा. यह घड़ी भारतीय पारंपरिक पंचांग के अनुसार समय प्रदर्शित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को शहर के जंतर-मंतर पर बने 85 फुट ऊंचे टावर पर स्थापित इस घड़ी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 

6. (b) चंडीगढ़

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने घोषणा की कि चंडीगढ़ में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. उन्होंने चंडीगढ़ में ‘चित्र भारती फिल्म महोत्सव’ के समापन समारोह के अवसर पर यह घोषणा की. सीबीएफसी, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक वैधानिक फिल्म-प्रमाणन निकाय है. 

7. (b) 27 फरवरी 

हर साल 27 फरवरी को हम गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को महत्व देने के लिए विश्व एनजीओ दिवस (World NGO Day) मनाया जाता है. साल 2010 में विश्व एनजीओ दिवस को मनाये जाने की शुरुआत सबसे पहले बाल्टिक सी एनजीओ फोरम द्वारा की गयी थी. साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ जैसे संगठनों से व्यापक समर्थन मिलने के बाद इसका आयोजन ग्लोबल लेवल पर किया जाने लगा.    

8. (c) आईआईटी जम्मू 

आईआईटी जम्मू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ करण नाथवानी (Dr Karan Nathwani) ने साउंड टेक्नोलॉजी आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम का निर्माण किया है. यह अपनी तरह का पहला है, और साउंड टेक्नोलॉजी पर आधारित नई तकनीक है. इस नए एंटी-ड्रोन सिस्टम की लागत लगभग ₹ 4 लाख है. 

9. (d) कर्नाटक

प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) का छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि तीर्थ पर निधन हो गया. आचार्य विद्यासागर महाराज दिगंबर जैन समुदाय के सबसे प्रसिद्ध संत थे. जैन संत विद्यासागर महाराज का जन्म कर्नाटक के बेलगांव के सदलगा गांव में 10 अक्टूबर 1946 को हुआ था. 

10. (b) 85वीं

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) 2024 के तहत दुनिया के देशों की पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में एक पायदान नीचे गिरकर 85वीं हो गयी है. इस रैंकिंग में छह देश (फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान और सिंगापुर) सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश बनकर उभरे है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts