प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(29-02-2024)

1. चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर 'मेरा पहला वोट देश के नाम' अभियान शुरू किया है?
(a) गृह मंत्रालय 
(b) शिक्षा मंत्रालय 
(c) पंचायती राज मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय 

2. आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) कम्बोडिया
(b) थाईलैंड 
(c) नेपाल 
(d) ब्राजील 

3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में किसे लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) पिनाकी चंद्र घोष 
(b) कपिल सिब्बल 
(c) अजय माणिकराव खानविलकर 
(d) प्रशांत भूषण 

4. आरबीआई द्वारा 'वार्षिक वित्तीय साक्षरता' सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है?
(a) 26 फरवरी से 29 फरवरी 
(b) 26 फरवरी से 1 मार्च
(c) 27 फरवरी से 2 मार्च
(d) 28 फरवरी से 3 मार्च

5. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) सचिन जैन
(b) अजय सिन्हा 
(c) अतुल आनंद
(d) राजीव कुमार  

6. इसरो के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला किस राज्य में रखी गयी?
(a) केरल 
(b) ओडिशा 
(c) कर्नाटक 
(d) तमिलनाडु

7. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 26 फरवरी 
(b) 27 फरवरी 
(c) 28 फरवरी 
(d) 29 फरवरी

8. टाटा समूह की ई-कॉमर्स यूनिट टाटा डिजिटल के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नवीन ताहिलयानी 
(b) प्रतीक पाल
(c) राणा कपूर 
(d) विनय कुमार सिंह 

9. भारत के साथ सैफ विमेन्स अंडर-19 चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता किसे घोषित किया गया?
(a) पाकिस्तान 
(b) बांग्लादेश 
(c) नेपाल 
(d) श्रीलंका 

10. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर किसके साथ समझौता किया है?
(a) एतिहाद एयरवेज़
(b) टाटा ग्रुप 
(c) सैमसंग 
(d) कतर एयरवेज़

उत्तर:-

1. (b) शिक्षा मंत्रालय 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर 'मेरा पहला वोट देश के नाम' (Mera Pehla Vote Desh Ke Liye) अभियान शुरू किया है. इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में 28 फरवरी के छह मार्च के बीच अभियान चलाया जा रहा है.  

2. (b) थाईलैंड 

आयुष मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर और थाईलैंड के थाई पारंपरिक एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग ने आयुर्वेद और थाई पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आयोजित भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक के दौरान यह समझौता हुआ.  

3. (c) अजय माणिकराव खानविलकर 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व एससी जज जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह पद पिछले दो साल से खाली था. पिछले अध्यक्ष जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने 27 मई, 2022 को अपना कार्यकाल पूरा किया था. जस्टिस खानविलकर ने 13 मई 2016 से 29 जुलाई 2022 तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया.  

4. (b) 26 फरवरी से 1 मार्च

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) 26 फरवरी से 1 मार्च, 2024 तक आयोजित अपने वार्षिक वित्तीय साक्षरता सप्ताह (FLW) अभियान के माध्यम से युवाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है. इस वर्ष का थीम "सही शुरुआत करें - आर्थिक रूप से स्मार्ट बनें" (Make a Right Start – Become Financially Smart) है. वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास है.  

5. (a) सचिन जैन

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल ही में भारत के लिए नए सीईओ के रूप में सचिन जैन को नियुक्त किया है. वह मार्च 2024 में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वह सोमसुंदरम पीआर का स्थान लेंगे. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, दुनिया की अग्रणी सोने की खनन कंपनियों के एक एसोसिएशन के रूप में कार्य करता है.        

6. (d) तमिलनाडु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला रखी. इस प्रोजेक्ट पर 950 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह लगभग 2,233 एकड़ में तैयार किया जा रहा है और इसके दो साल में चालू होने की उम्मीद है.    

7. (c) 28 फरवरी 

भारत में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. भारतीय वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकट रमन के विज्ञान के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यो को महत्व देने के उद्देश्य से यह दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 का थीम 'विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक' (Indigenous Technologies for Viksit Bharat) है. 28 फरवरी, 1987 को पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया था.  

8. (a) नवीन ताहिलयानी 

टाटा समूह की ई-कॉमर्स यूनिट टाटा डिजिटल के नए सीईओ और एमडी के रूप में नवीन ताहिलयानी (Naveen Tahilyani) को नियुक्त किया गया है. नवीन, प्रतीक पाल का स्थान लेंगे. ताहिलयानी वर्तमान में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ और एमडी हैं. नवीन 19 फरवरी 2024 को अपना पद संभालेंगे. 

9. (b) बांग्लादेश 

भारत को मेजबान बांग्लादेश के साथ SAFF महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Women's Under-19 Football Championships) का संयुक्त विजेता घोषित किया गया. मैच के दौरान विवाद के बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.   

10. (a) एतिहाद एयरवेज़

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 से पहले ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के साथ समझौता किया है. सीएसके के आयोजनों, प्लेटफार्मों सहित खिलाड़ियों की जर्सी पर एतिहाद लोगो प्रदर्शित होगा. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MAHAGENCO Recruitment 2025

MAHAGENCO Recruitment 2025 Short Notification Out for Junior Chemist & Other 173 Vacancies MAHAGENCO Recruitment 2025: The Maharashtr...

Popular Posts