चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर

  • 11 फरवरी को, भारत के सुमित नागल ने चेन्नई के एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में शीर्ष वरीयता प्राप्त इटली के लुका नारदी को हराकर चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर का खिताब जीता।
  • वह चेन्नई ओपन एटीपी लेवल इवेंट में पुरुष एकल स्पर्धा जीतने वाले पहले भारतीय बने।
  • इससे पहले 1996 में लिएंडर पेस, 2009 में सोमदेव देववर्मन और 2018 में युकी भांबरी फाइनल में हार गए थे।
  • इसके अतिरिक्त, नागल को 100 एटीपी अंक और 18230 अमेरिकी डॉलर (15.13 लाख रुपये के बराबर) प्राप्त हुए, जिससे वह दुनिया में शीर्ष 100 रैंकिंग में पहुंच गए।
  • लुका नारदी को 10730 अमेरिकी डॉलर यानी 8.90 लाख रुपये और 60 एटीपी प्वाइंट मिले।
  • यह नागल के करियर का पांचवां एटीपी चैलेंजर एकल खिताब है और 2017 में बेंगलुरु ओपन चैलेंजर जीतने के छह साल से अधिक समय बाद भारतीय धरती पर उनका दूसरा खिताब है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

B.Sc. Nursing Entrance Exam Planner Physics, Chemistry & Biology Chapterwise Solved Papers (2025-26)

B.Sc. Nursing Entrance Exam Planner Physics, Chemistry & Biology Chapterwise Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts