माल्टा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल

  • 19 फरवरी को माल्टा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 119वां देश बन गया है।
  • आईएसए 120 से अधिक हस्ताक्षरकर्ता देशों का गठबंधन है जिसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन जैसे ऊर्जा के गैर-नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता को कम करना है।
  • 19 फरवरी को, माल्टीज़ विदेश मंत्रालय के स्थायी सचिव क्रिस्टोफर कटजार ने आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह मंच सदस्य देशों को कम-कार्बन विकास प्रक्षेप पथ विकसित करने में मदद करने के लिए सूर्य द्वारा संचालित लागत प्रभावी और परिवर्तनकारी ऊर्जा समाधान विकसित और तैनात करना चाहता है।
  • इसका विशेष ध्यान अल्प विकसित देशों (एलडीसी) और छोटे द्वीप विकासशील राज्यों (एसआईडीएस) के रूप में वर्गीकृत देशों में प्रभाव डालने पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts