प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-03-2024)

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
(a) 100 करोड़ 
(b) 150 करोड़ 
(c) 250 करोड़ 
(d) 350 करोड़   

2. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की?  
(a) 6.4 प्रतिशत 
(b) 7.4 प्रतिशत 
(c) 8.4 प्रतिशत 
(d) 9.4 प्रतिशत 

3. देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) हरियाणा 
(b) उत्तराखंड 
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात 

4. राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) नीति आयोग 
(c) शिक्षा मंत्रालय 
(d) इनमें से कोई नहीं

5. विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) उज्जैन
(b) वाराणसी 
(c) जयपुर 
(d) पटना 

6. विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 2 मार्च 
(b) 1 मार्च 
(c) 28 फ़रवरी 
(d) 27 फ़रवरी

7. गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामित किया गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7  

8. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) इटली 
(b) फ्रांस 
(c) स्पेन 
(d) भारत 

9. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) सचिन जैन
(b) अजय सिन्हा 
(c) अतुल आनंद
(d) राजीव कुमार  

10. इसरो के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला किस राज्य में रखी गयी?
(a) केरल 
(b) ओडिशा 
(c) कर्नाटक 
(d) तमिलनाडु

उत्तर:-

1. (b) 150 करोड़  

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इसमें दुनिया के 96 बिग कैट रेंज देशों और अन्य संगठन को शामिल किया गया है. इसका मुख्यालय भारत में होगा. सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. यह बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा जैसी सात बिग कैट के संरक्षण के लिए एक सामान्य प्लेटफ़ॉर्म है. 

2. (c) 8.4 प्रतिशत 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Q3FY24) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था वार्षिक आधार पर 8.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है. 

3. (d) गुजरात 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पावरचिप ताइवान (Powerchip Taiwan) के सहयोग से टाटा समूह द्वारा बनाए जाने वाले देश के पहले सेमीकंडक्टर फैब (Semiconductor fab) को मंजूरी दे दी. इस सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना धोलेरा, गुजरात में की जाएगी. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सेमीकंडक्टर फैब प्रति माह 50,000 वेफर्स की क्षमता के साथ काम करेगा.     

4. (b) नीति आयोग 

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह (National Birth Defect Awareness Month) 2024 का शुभारंभ किया. इस अभियान का थीम "बाधाओं को तोड़ना: जन्म दोष वाले बच्चों के लिए समावेशी समर्थन" (Breaking Barriers: inclusive support for children with birth defects) है. 

5. (a) उज्जैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल गणना के केंद्र माने जाने वाले उज्जैन (मध्य प्रदेश) में लगाई गई विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया. इस वैदिक घड़ी की स्थापना जीवाजी वेधशाला के निकट जंतर मंतर के भीतर 85 फुट के टॉवर पर स्थापित की गयी है. इस घड़ी की आधारशिला 6 नवंबर, 2022 को तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रखी थी.  

6. (b) 1 मार्च 

विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस हर साल 1 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिवस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार 6 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा आधिकारिक तौर पर नामित किया गया था. 

7. (a) 4

भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन गगनयान मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. इसमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल है. प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्रियों को एस्ट्रोनॉट विंग भी प्रदान किये. 

8. (c) स्पेन 

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन बार्सिलोना, स्पेन में 26 से 29 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 की मेजबानी जीएसएमए द्वारा किया जा रहा है. जीएसएमए दुनिया भर में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक वैश्विक संघ है.    

9. (a) सचिन जैन

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल ही में भारत के लिए नए सीईओ के रूप में सचिन जैन को नियुक्त किया है. वह मार्च 2024 में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वह सोमसुंदरम पीआर का स्थान लेंगे. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, दुनिया की अग्रणी सोने की खनन कंपनियों के एक एसोसिएशन के रूप में कार्य करता है.        

10. (d) तमिलनाडु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला रखी. इस प्रोजेक्ट पर 950 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह लगभग 2,233 एकड़ में तैयार किया जा रहा है और इसके दो साल में चालू होने की उम्मीद है.    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts