1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
(a) 100 करोड़
(b) 150 करोड़
(c) 250 करोड़
(d) 350 करोड़
2. देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखंड
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
3. विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) उज्जैन
(b) वाराणसी
(c) जयपुर
(d) पटना
4. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
5. किस भारतीय को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित किया गया?
(a) गौतम अडानी
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) मुकेश अंबानी
(d) उदय कोटक
6. गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामित किया गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
7. T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?
(a) कुशल मल्ला
(b) जान निकोल लॉफ्टी-ईटन
(c) डेविड मिलर
(d) रोहित शर्मा
8. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के एक नए क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) शिमला
(b) चंडीगढ़
(c) श्रीनगर
(d) जयपुर
9. सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला किसने रखी?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) एस जयशंकर
(c) अनिल कुमार लाहोटी
(d) अजय प्रसाद सिन्हा
10. भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज कौन-सा है?
(a) अटल सेतु
(b) सुदर्शन सेतु
(c) हावड़ा ब्रिज
(d) पंबन ब्रिज
उत्तर:-
(b) 150 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इसमें दुनिया के 96 बिग कैट रेंज देशों और अन्य संगठन को शामिल किया गया है. इसका मुख्यालय भारत में होगा. सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. यह बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा जैसी सात बिग कैट के संरक्षण के लिए एक सामान्य प्लेटफ़ॉर्म है.
2. (d) गुजरात
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पावरचिप ताइवान (Powerchip Taiwan) के सहयोग से टाटा समूह द्वारा बनाए जाने वाले देश के पहले सेमीकंडक्टर फैब (Semiconductor fab) को मंजूरी दे दी. इस सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना धोलेरा, गुजरात में की जाएगी. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सेमीकंडक्टर फैब प्रति माह 50,000 वेफर्स की क्षमता के साथ काम करेगा.
3. (a) उज्जैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल गणना के केंद्र माने जाने वाले उज्जैन (मध्य प्रदेश) में लगाई गई विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया. इस वैदिक घड़ी की स्थापना जीवाजी वेधशाला के निकट जंतर मंतर के भीतर 85 फुट के टॉवर पर स्थापित की गयी है. इस घड़ी की आधारशिला 6 नवंबर, 2022 को तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रखी थी.
4. (c) तमिलनाडु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज (Green hydrogen fuel cell inland waterway vessel) को लांच किया. इसे कोचीन शिपयार्ड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस जहाज की लम्बाई 24 मीटर है और इसमें 50 यात्रियों के बैठने की जगह है. वहीं चिदंबरनार बंदरगाह देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब बंदरगाह बन गया है.
5. (b) सुनील भारती मित्तल
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें "यूके और भारत के व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया गया. इससे पहले रतन टाटा, रविशंकर और जमशेद ईरानी को भी यह सम्मान मिल चुका है.
6. (a) 4
भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन गगनयान मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. इसमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल है. प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्रियों को एस्ट्रोनॉट विंग भी प्रदान किये.
7. (b) जान निकोल लॉफ्टी-ईटन
नामीबियाई क्रिकेटर जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (an Nicol Loftie-Eaton) ने केवल 33 गेंदों पर T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक बनाकर क्रिकेट इतिहास रच दिया है उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ईटन ने नेपाल के खिलाफ खेले गए एक T20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
8. (b) चंडीगढ़
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने घोषणा की कि चंडीगढ़ में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. उन्होंने चंडीगढ़ में ‘चित्र भारती फिल्म महोत्सव’ के समापन समारोह के अवसर पर यह घोषणा की. सीबीएफसी, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक वैधानिक फिल्म-प्रमाणन निकाय है.
9. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी. पहले फेज में सेवोके से रंगपो तक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जायेगा. वहीं दूसरे फेज में रंगपो से गंगटोक और अंत में तीसरे फेज में गंगटोक से नाथुला तक का रेल प्रोजेक्ट शामिल है.
10. (b) सुदर्शन सेतु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अरब सागर के ऊपर भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल 'सुदर्शन ब्रिज' (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 2.32 किमी लंबा है जो ओखा और बेट द्वारका को जोड़ता है. यह भारत का सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है. इसके निर्माण में 980 करोड़ रुपये खर्च किये गए है. इस ब्रिज के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल हैं जो एक मेगावाट बिजली पैदा करने में मदद करेंगे. पुल में चार लेन और प्रत्येक तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है.