- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 मार्च को भारत टीबी रिपोर्ट 2024 जारी की।
- रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2015 के बाद से टीबी की घटनाओं में 16% की कमी और टीबी के कारण होने वाली मृत्यु दर में 18% की गिरावट हासिल की है।
- रिपोर्ट के अनुसार, घटना (प्रत्येक वर्ष सामने आने वाले नए मामले) की दर 2015 में 237 प्रति लाख जनसंख्या से घटकर 2022 में 199 प्रति लाख जनसंख्या हो गई है।
- जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है, मृत्यु दर 2015 में 28 प्रति लाख जनसंख्या से गिरकर 2022 में 23 प्रति लाख जनसंख्या हो गई है।
- भारत ने टीबी को खत्म करने का लक्ष्य 2025 तय किया है।
Tags:
राष्ट्रीय परिदृश्य
