1. सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है?
(a) शालिज़ा धामी
(b) शिवा चौहान
(c) दीपिका मिश्रा
(d) सुमन कुमारी
2. हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) मलेरिया रोधी दवा
(b) एक समुद्री प्रजाति
(c) कैंसर रोधी दवा
(d) एक्सोप्लैनेट
3. हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक एएसटीडीएस टग का उद्घाटन किसने किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) सर्बानंद सोनोवाल
4. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आयुष-आईसीएमआर उन्नत केंद्र का शुभारंभ कहां किया?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
5. एक्सरसाइज 'समुद्र लक्ष्मण' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया?
(a) श्रीलंका
(b) मलेशिया
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान
6. ग्लोबल रिसोर्सेज आउटलुक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(a) यूएनईपी
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) नीति आयोग
(d) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
7. 'अदिति योजना' निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
(a) स्वास्थ्य क्षेत्र
(b) स्पेस टेक्नोलॉजी
(c) रक्षा क्षेत्र
(d) शिक्षा क्षेत्र
8. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) सचिन जैन
(b) अजय सिन्हा
(c) अतुल आनंद
(d) राजीव कुमार
9. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?
(a) क्रिस्टोफर नोलन
(b) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
(c) किलियन मर्फ़ी
(d) डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ
10. तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) इंग्लैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूजीलैंड
(d) आयरलैंड
उत्तर:-
1. (d) सुमन कुमारी
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं. सुमन ने हाल ही में इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT) में आठ सप्ताह का स्नाइपर कोर्स पूरा किया और 'प्रशिक्षक ग्रेड' हासिल किया. सुमन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली है. वह साल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुईं थी.
2. (b) एक समुद्री प्रजाति
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
3. (d) सर्बानंद सोनोवाल
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक 60टी बोलार्ड पुल टग और मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) का उद्घाटन किया. ओशन ग्रेस, मेड-इन-इंडिया एएसटीडीएस टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) है जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने तैयार किया है. इसका विकास ग्रीन टग ट्रांज़िशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के तहत किया गया है.
4. (a) नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में एम्स में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए आयुष-आईसीएमआर उन्नत केंद्र का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय ज्ञान और आधुनिक चिकित्सा दोनों का एक साथ उपयोग करके रोगियों को समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है. ये केंद्र विभिन्न एम्स स्थानों जैसे एम्स दिल्ली, एम्स जोधपुर, एम्स नागपुर और एम्स ऋषिकेश में स्थापित किए जाएंगे.
5. (b) मलेशिया
'समुद्र लक्ष्मण' (Samudra Laksamana) अभ्यास हाल ही में विशाखापत्तनम के तट पर भारत और मलेशियाई नौसेना के बीच आयोजित किया गया. यह भारतीय नौसेना और रॉयल मलेशियाई नौसेना के बीच एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है. यह इस अभ्यास का तीसरा संस्करण था.
6. (a) यूएनईपी
ग्लोबल रिसोर्सेज आउटलुक (Global Resource Outlook) 2024 रिपोर्ट केन्या के नैरोबी में यूएनईपी मुख्यालय में छठी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (यूएनईए-6) के दौरान लॉन्च किया गया. यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के अंतर्राष्ट्रीय संसाधन पैनल की प्रमुख रिपोर्ट है. यूएनईपी संयुक्त राष्ट्र के तहत पर्यावरणीय मुद्दों पर प्रतिक्रियाओं के समन्वय के लिए जिम्मेदार है.
7. (c) रक्षा क्षेत्र
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2024 के दौरान महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए 'अदिति योजना' (ADITI scheme) की शुरुआत की. योजना के तहत, स्टार्ट-अप रक्षा प्रौद्योगिकी में अपने अनुसंधान, विकास और नवाचार प्रयासों के लिए 25 करोड़ रुपये तक की अनुदान सहायता प्राप्त करने के पात्र होंगे. 2023-24 से 2025-26 की अवधि के लिए इस योजना के तहत 750 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है.
8. (a) सचिन जैन
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल ही में भारत के लिए नए सीईओ के रूप में सचिन जैन को नियुक्त किया है. वह मार्च 2024 में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वह सोमसुंदरम पीआर का स्थान लेंगे. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, दुनिया की अग्रणी सोने की खनन कंपनियों के एक एसोसिएशन के रूप में कार्य करता है.
9. (c) किलियन मर्फ़ी
स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) अवार्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित 'ओपेनहाइमर' ने तीन अवार्ड अपने नाम किये. सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड ओपेनहाइमर में शानदार अभिनय के लिए किलियन मर्फ़ी (Cillian Murphy) को दिया गया. वहीं रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ फिल्म कलाकारों का पुरस्कार भी ओपेनहाइमर को मिला. इस वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिग्गज गायिका और अभिनेत्री बारबरा स्ट्रीसंड को दिया गया.
10. (c) न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वैगनर ने साल 2012 में पदार्पण किया था. वैगनर ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले और 260 विकेट लिए है. वह टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वकालिक पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए है.