प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-04-2024)

1. इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
(a) आलोक पूरी 
(b) जेएस सिदाना 
(c) अनिरुद्ध सिन्हा 
(d) महेश कुमार नागर 

2. मियामी ओपन 2024 का पुरुष युगल खिताब किस जोड़ी ने जीता?
(a) मैट एबडेन- रोहन बोपन्ना 
(b) एंडी मरे- मैट एबडेन
(c) रोहन बोपन्ना-नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे- नोवाक जोकोविच

3. कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बिंटौ कीटा
(b) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
(c) सामा लुकोंडे 
(d) इनमें से कोई नहीं

4. टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर कौन बने है?
(a) एमएस धोनी 
(b) ईशान किशन 
(c) ऋषभ पंत
(d) दिनेश कार्तिक 

5. पीआईबी की प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अम्बिका सोनी 
(b) स्मृति ईरानी
(c) शेफाली बी. शरण 
(d) अभय सिंह 

6. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) आरती सिंह 
(b) धनश्री शर्मा 
(c) जॉयश्री दास वर्मा 
(d) अंजली कपूर 

7. माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
(a) पवन दावुलुरी 
(b) टी राजकुमारन
(c) आदित्य गांगुली  
(d) शिवकुमार सिन्हा 

8. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया?
(a) मनमोहन झा 
(b) सैयद अकबरुद्दीन
(c) कमल किशोर 
(d) रामास्वामी अय्यर

9. इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?
(a) अश्मिता चालिहा
(b) नाहिद दिवेचा 
(c) मालविका बंसोड़
(d) अपर्णा बालन

10. बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) पंजाब  
(c) हरियाणा
(d) केरल  

उत्तर:

1. (b) जेएस सिदाना 

लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना ने इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया. लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना (JS Sidana) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं. वह 1985 में सेना में शामिल हुए थे.  

2. (a) मैट एबडेन- रोहन बोपन्ना 

शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैट एबडेन के साथ मिलकर मियामी ओपन का पुरुष युगल ख़िताब जीता. वहीं बोपन्ना ने सबसे उम्रदराज एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बने रहने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इस साल की शुरुआत में बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना पहला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.     

3. (b) जूडिथ सुमिनवा तुलुका

अफ़्रीकी देश कांगो ने जूडिथ सुमिनवा तुलुका (Judith Suminwa Tuluka) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. तुलुका की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब रवांडा की सीमा से लगे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. कांगो एक मध्य अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी किंशासा है.     

4. (a) एमएस धोनी 

महान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए है. धोनी ने यह उपलब्धि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ हासिल की. विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम है जिन्होंने अभी तक 8,578 रन बनाए है.      

5. (c) शेफाली बी. शरण 

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल के रूप में शेफाली बी. शरण ने पदभार ग्रहण किया है. शरण भारतीय सूचना सेवा की 1990 बैच के अधिकारी हैं. पीआईबी सरकारी नीतियों सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जानकारी प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है.  

6. (c) जॉयश्री दास वर्मा 

फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जॉयश्री दास वर्मा ने पदभार ग्रहण किया है. वहीं उन्हें इज़राइल ने पूर्वोत्तर भारत के लिए अपना मानद कौंसल नियुक्त किया है. वर्मा एचआर फर्म काप्रो मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी है. 

 7. (a) पवन दावुलुरी 

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के स्नातक पवन दावुलुरी (Pavan Davuluri) को विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है. दावुलुरी ने पिछले विंडोज़ प्रमुख मिखाइल पारखिन का स्थान लिया है.

8. (c) कमल किशोर 

भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी कमल किशोर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है. 55 वर्षीय किशोर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनडीआरआर) में सहायक महासचिव और महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे.     

9. (b) नाहिद दिवेचा 

महाराष्ट्र की नाहिद दिवेचा ने पंचकुला में इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते हैं. बॉम्बे जिमखाना की सदस्य और शटल क्रेज़ अकादमी से जुड़ी दिवेचा ने हरियाणा की सुनीता सिंह पंवार को सीधे सेटों में हराकर महिला 50 एकल खिताब अपने नाम किया. 

10. (c) हरियाणा

हरियाणा ने बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में 19 पदकों की शानदार संयुक्त बढ़त के साथ बालक और बालिकाओं दोनों श्रेणियों में टीम खिताब जीता. दिल्ली और महाराष्ट्र क्रमशः 34 और 31 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Cadets Chess Championship

Hyderabad's Divith Reddy became the champion of the Under-8 World Cadets Chess Championship. He scored 9/11 points, equal with compatrio...

Popular Posts