प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(18-03-2024)

1. हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
(a) 75
(b) 78
(c) 125
(d) 134

2. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है?
(a) अजय काला
(b) रमेश चन्द्र शर्मा 
(c) बी साईराम 
(d) वी के सिन्हा 

3. रणजी ट्रॉफी 2024 का ख़िताब किस टीम ने जीता?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मुंबई 
(c) विदर्भ 
(d) बिहार 

4. सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-2023 के बीच दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश कौन है?
(a) चीन 
(b) पाकिस्तान 
(c) भारत 
(d) ईरान 

5. पीएम मोदी ने भारत के पहले कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस की आधारशिला कहां रखी?
(a) पंजाब 
(b) राजस्थान 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) गुजरात 

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया?
(a) मध्य प्रदेश 
(b) हिमाचल प्रदेश 
(c) गुजरात 
(d) अरुणाचल प्रदेश

7. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नायब सैनी 
(b) बंडारू दत्तात्रेय 
(c) भूपेन्द्र यादव
(d) अतुल प्रधान  

8. फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा 
(b) जो रूट 
(c) डेविड वार्नर 
(d) यशस्वी जयसवाल 

9. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ए.एस. राजीव 
(b) राजीव कुमार 
(c) अनूप अवस्थी 
(d) अजय सिन्हा 

10. एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?
(a) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
(b) किलियन मर्फी
(c) जॉनी बर्न 
(d) क्रिस्टोफर नोलन

उत्तर:-

1. (d) 134

मानव विकास पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत 134वें स्थान पर है. वहीं भारत एक पड़ोसी चीन और श्रीलंका, उच्च मानव विकास श्रेणी में क्रमशः 75वें और 78वें स्थान पर हैं. भारत को 'मध्यम मानव विकास' के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. भूटान 125वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है.  

2. (c) बी साईराम 

बी साईराम कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित प्रमुख सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किये गए हैं. साईराम के पास कोयला क्षेत्र में 33 वर्षों की सेवा का अनुभव है.   

3. (b) मुंबई 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ को 169 रनों से हराकर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 जीत ली. मुंबई ने 8 साल बाद रणजी खिताब जीता है. इसके साथ ही मुंबई ने प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में अपना 42वां खिताब भी जीता. रहाणे रणजी ट्रॉफी जीतने वाले मुंबई के 26वें कप्तान भी बन गए है. 

4. (c) भारत 

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, 2019-2023 के बीच भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश है. साल 2019 और 2023 के बीच, भारत ने कुल वैश्विक हथियार आयात का 9.8% आयात किया. भारत के बाद सऊदी अरब, कतर, यूक्रेन, पाकिस्तान, जापान, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और चीन हैं. 'सिपरी' में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है. इसकी स्थापना साल 1966 में हुई थी. 

5. (d) गुजरात 

पीएम मोदी ने धोलेरा राजस्थान में टाटा-पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प की चिप फैब्रिकेशन यूनिट की आधारशिला रखी. यह भारत की पहली कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस होगी. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक के तीन प्रोजेक्ट शामिल है. धोलेरा यूनिट की क्षमता 50,000 वेफर स्टार्ट प्रति माह होगी.

6. (c) गुजरात  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने गांधी आश्रम स्मारक का मास्टर प्लान भी लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि 12 मार्च इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन बापू ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी. कोचरब आश्रम साल 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद महात्मा गांधी द्वारा स्थापित पहला आश्रम था. 

7. (a) नायब सैनी 

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सैनी साल 2014 में नारायणगढ़ से विधायक चुने गए थे. वह साल 2016 में खट्टर कैबिनेट में शामिल हुए थे. साल 2019 में वह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र सांसद बने थे.  

8. (d) यशस्वी जयसवाल 

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रन बनाने के बाद आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीता है. वहीं फरवरी माह के लिए आईसीसी विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिया गया.   

9. (a) ए.एस. राजीव 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ए.एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है.  ए.एस. राजीव एक वरिष्ठ बैंकर की तरह कार्य किये हैं, उनके पास चार प्रमुख बैंकों सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है इसकी स्थपना साल 1964 में की गयी थी. 

10. (b) किलियन मर्फी

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (96th Academy Awards) की घोषणा कर दी गयी है. लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर ने इस अवार्ड शो में अपना जलवा बिखेरते हुए 7 अवार्ड अपने नाम किये. फिल्म ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया. 'बार्बी' को ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. 'व्हाट वॉज आई मेड फॉर?' गाने के लिए बिली एलीश और फिनीस को अवॉर्ड मिला है.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts