1. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेन्स इनोवेशन के लिए किस देश के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) जापान
2. एसीसी पैराकेनो एशियाई चैम्पियनशिप 2024 में किस भारतीय ने दो स्वर्ण पदक जीते?
(a) अनामिका सिंह
(b) रागिनी विश्वास
(c) प्राची यादव
(d) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में शंघाई ग्रां प्री का ख़िताब किसने जीता?
(a) फर्नांडो अलोंसो
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) मैक्स वेरस्टैपेन
(d) डेनियल रिकियार्डो
4. आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) पैट कमिंस
(c) युजवेंद्र चहल
(d) मिचेल स्टार्क
5. विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 20 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) 24 अप्रैल
6. ज्वालामुखी माउंट एरेबस हाल ही में चर्चा में रहा, यह किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) एशिया
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) अंटार्कटिका
(d) यूरोप
7. दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की रैंक क्या है?
(a) 9वां
(b) 10वां
(c) 11वां
(d) 12वां
8. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने क्वांटम टेक्नोलॉजी में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी मंडी
9. वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) दुबई
(d) अबू धाबी
10. किसे हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(a) अतुल गर्ग
(b) अजय कुमार सिन्हा
(c) रमेश कुशवाहा
(d) सौरभ गर्ग
उत्तर:-
1. (b) फ्रांस
गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) और फ्रांस के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस ने एयरोस्पेस डिफेन्स सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. आरआरयू और स्टारबर्स्ट भारत में सुरक्षा और एक मजबूत डिफेन्स इको सिस्टम तैयार करने के लिए साथ काम करेंगे. आरआरयू की स्थापना साल 2009 में की गयी थी.
2. (c) प्राची यादव
मध्य प्रदेश की शीर्ष पैरा कैनोअर प्राची यादव ने टोक्यो, जापान में आयोजित एसीसी पैराकेनो एशियन चैम्पियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते है. ग्वालियर की रहने वाली प्राची ने महिला KL2 और महिला VL2 कैटेगरी में मेडल जीता. प्राची को साल 2023 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
3. (c) मैक्स वेरस्टैपेन
तीन बार के डिफेंडिंग चैंपियन रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने शंघाई ग्रां प्री 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया. इस सीज़न में पांच रेसों में यह उनकी चौथी जीत और पिछले सीज़न में पिछले 27 रेसों में उनकी 23वीं जीत थी. अगली ग्रां प्री रेस 5 मई को मियामी (यूएसए) में आयोजित की जाएगी.
4. (c) युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है. अपने 200वें विकेट के रूप में उन्होंने मुंबई इंडियंस के मोहम्मद नबी को आउट किया. चहल ने 2014 और 2021 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था. चहल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को ज्वाइन कर लिया था.
5. (c) 23 अप्रैल
हर साल 23 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत साल 1995 में यूनेस्को द्वारा शुरू किया गया था. यह साहित्य और लेखकों के लिए एक वैश्विक उत्सव है. विश्व पुस्तक दिवस 2024 का थीम "रीड योर वे" (Read Your Way) है.
6. (c) अंटार्कटिका
अंटार्कटिका का सबसे प्रसिद्ध सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एरेबस (Mount Erebus) से हाल ही में हर दिन 6000 डॉलर मूल्य के 'गोल्ड डस्ट' निकलने से चर्चा में आ गया है. माउंट एरेबस अंटार्कटिका का दूसरा सबसे ऊंचा और सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और अंटार्कटिका के रॉस द्वीप पर स्थित है.
7. (b) 10वां
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड ने हाल ही में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) की 10वीं रैंक है. अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष स्थान पर है और इसके बाद पहली बार दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो डलास फोर्थ वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. इस रैंकिंग में लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा चौथे और टोक्यो का हानेडा हवाई अड्डा पांचवें स्थान पर है.
8. (d) आईआईटी मंडी
नवरत्न डिफेन्स पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने सेमीकंडक्टर, क्वांटम टेक्नोलॉजीज और ड्रोन के क्षेत्रों में अनुसंधान में सहयोग के लिए आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. बीईएल एक भारत सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है.
9. (d) अबू धाबी
वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन खाड़ी शहर अबू धाबी में किया जा रहा है. इसका आयोजन वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करने के लिए किया जा रहा है.
10. (d) सौरभ गर्ग
केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी सौरभ गर्ग को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. गर्ग ओडिशा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है.