इराक ने समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित किया

  • इराक की संसद ने समलैंगिक संबंधों को अपराध घोषित करने वाला एक कानून पारित किया।
  • इराक का नया संशोधित कानून अदालतों को समलैंगिक संबंधों में शामिल लोगों को 10 से 15 साल जेल की सजा देने में सक्षम बनाता है।
  • इसने समलैंगिकता या वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए कम से कम सात साल की जेल अनिवार्य कर दी है।
  • जो कोई भी अपने जैविक लिंग या पहनावे को स्त्रैण तरीके से बदलता है उसे एक और तीन साल की सज़ा हो सकती है।
  • इस कानून में समलैंगिकता को बढ़ावा देने वाले संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और पत्नी की अदला-बदली करने वालों को 10 से 15 साल की जेल की सजा का प्रावधान है।
  • कानून का मुख्य उद्देश्य धार्मिक मूल्यों को कायम रखना और इराकी समाज को नैतिक पतन से बचाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Global Forum Head Middle East & Africa 2024

India Global Forum: Key Middle East and Africa 2024 (MEAAND 2024) began on November 25, 2024, in Dubai . This is an important global confer...

Popular Posts