प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-05-2024)

1. जेरेमिया मानेले को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मालदीव 
(b) सोलोमन द्वीप 
(c) सिंगापुर
(d) नामीबिया

2. हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) जिम्बाब्वे
(c) केन्या 
(d) ईरान 

3. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने यूपीआई जैसी सेवाओं के लिए किस अफ़्रीकी देश के साथ समझौता किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) घाना 
(c) सेनेगल 
(d) नामीबिया

4. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?
(a) गौतम गंभीर 
(b) युवराज सिंह 
(c) राहुल द्रविड़ 
(d) सचिन तेंदुलकर 

5. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 02 मई 
(b) 03 मई 
(c) 04 मई 
(d) 05 मई 

6. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेन्स इनोवेशन के लिए किस देश के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया है?
(a) जर्मनी 
(b) फ्रांस 
(c) यूएसए 
(d) जापान 

7. एसीसी पैराकेनो एशियाई चैम्पियनशिप 2024 में किस भारतीय ने दो स्वर्ण पदक जीते?
(a) अनामिका सिंह 
(b) रागिनी विश्वास 
(c) प्राची यादव 
(d) इनमें से कोई नहीं 

8. हाल ही में शंघाई ग्रां प्री का ख़िताब किसने जीता?
(a) फर्नांडो अलोंसो
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) मैक्स वेरस्टैपेन
(d) डेनियल रिकियार्डो

9. भातीय मिल्क ब्रांड 'नंदिनी' आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में किन दो टीमों का स्पांसर बना है?
(a) स्कॉटलैंड और इंग्लैंड 
(b) स्कॉटलैंड और आयरलैंड 
(c) नेपाल और श्रीलंका 
(d) यूएसए और बांग्लादेश 

10. 'राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड' के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विजय कुमार सिंह 
(b) अनिरुद्ध प्रसाद 
(c) नलिन प्रभात
(d) मनोज कुमार शर्मा 

उत्तर:-

1. (b) सोलोमन द्वीप 

दक्षिण प्रशांत में स्थित सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री के रूप में जेरेमिया मानेले (Jeremiah Manele) को नियुक्त किया गया है. 49 सांसदों वाले मतदान प्रक्रिया में जेरेमिया मानेले को 31 वोट मिले थे.  

2. (b) जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लांच किया गया है. साल 2009 के बाद यह छठा मौका है जब देश में नई मुद्रा लांच की गयी है. जिम्बाब्वे एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी हरारे है. 

3. (d) नामीबिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूपीआई जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BoN) के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता नामीबिया में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. 

4. (b) युवराज सिंह 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. इससे पहले आईसीसी ने क्रिस गेल और उसेन बोल्ट को पुरुष टी20 विश्व कप 2024 ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में किया जायेगा.     

5. (b) 03 मई 

हर साल 3 मई को दुनिया भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) के रूप में मनाया जाता है. साल 2024 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का 31वां संस्करण मनाया जा रहा है. साल 1993 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया था. 

6. (b) फ्रांस 

गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) और फ्रांस के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस ने एयरोस्पेस डिफेन्स सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. आरआरयू और स्टारबर्स्ट भारत में सुरक्षा और एक मजबूत डिफेन्स इको सिस्टम तैयार करने के लिए साथ काम करेंगे. आरआरयू की स्थापना साल 2009 में की गयी थी. 

7. (c) प्राची यादव 

मध्य प्रदेश की शीर्ष पैरा कैनोअर प्राची यादव ने टोक्यो, जापान में आयोजित एसीसी पैराकेनो एशियन चैम्पियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते है. ग्वालियर की रहने वाली प्राची ने महिला KL2 और महिला VL2 कैटेगरी में मेडल जीता. प्राची को साल 2023 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. 

8. (c) मैक्स वेरस्टैपेन

तीन बार के डिफेंडिंग चैंपियन रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने शंघाई ग्रां प्री 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया. इस सीज़न में पांच रेसों में यह उनकी चौथी जीत और पिछले सीज़न में पिछले 27 रेसों में उनकी 23वीं जीत थी. अगली ग्रां प्री रेस 5 मई को मियामी (यूएसए) में आयोजित की जाएगी. 

9. (c) नलिन प्रभात

हाल ही में आईपीएस नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात वर्तमान में सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.  

10. (a) सूरत

लोकसभा चुनाव 2024 में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है. अन्य सभी दावेदारों द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए. कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने और आठ अन्य उम्मीदवारों के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद दलाल को विजेता घोषित किया गया.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

प्रित्जकर पुरस्कार,2025

चीन के लियू जियाकुन को ‘वास्तुकला के नोबेल’ के रूप में भी जाना जाने वाला प्रित्जकर पुरस्कार दिया गया। लियू जियाकुन ने अपने करियर का अधिकांश ...

Popular Posts