प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-05-2024)

1. सोलहवें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार 
(b) अमिताभ कान्त 
(c) मनोज पांडा 
(d) राजमोहन सिन्हा 

2. आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) माइकल मार्टिन
(b) साइमन हैरिस 
(c) माइकल मैकग्राथ
(d) लियो वराडकर 

3. आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बजरनी बेनेडिक्टसन 
(b) स्टुअर्ट मार्क 
(c) कैटरीन जैकब्सडॉटिर 
(d) इनमें से कोई नहीं

4. इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आदित्य L1 मिशन 
(b) चंद्रयान-3 मिशन 
(c) गगनयान मिशन 
(d) मंगलयान मिशन 

5. एयर इंडिया ने हाल ही में किसे अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स का हेड नियुक्त किया है?
(a) नन्दकिशोर कालरा 
(b) जयराज शनमुगम 
(c) रविचंद्रन नागराजन 
(d) अभिनव गुप्ता 

6. पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स कितने अमेरिकी डॉलर से सम्मानित करेगा?
(a) 10,000 अमेरिकी डॉलर 
(b) 30,000 अमेरिकी डॉलर 
(c) 40,000 अमेरिकी डॉलर 
(d) 50,000 अमेरिकी डॉलर 

7. विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 08 अप्रैल 
(b) 09 अप्रैल 
(c) 10 अप्रैल 
(d) 11 अप्रैल 

8. भारत ने विदेशी सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है?
(a) ईरान 
(b) कतर 
(c) श्रीलंका 
(d) म्यांमार 

9. भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) कोलकाता 
(b) जयपुर 
(c) मुंबई 
(d) नई दिल्ली 

10. हाल ही में एसोचैम के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अलोक रंजन 
(b) अभय कुमार सिंह 
(c) संजय नायर 
(d) प्रकाश कालरा 

उत्तर:-

1. (c) मनोज पांडा 

केंद्र सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के पूर्व निदेशक मनोज पांडा को सोलहवें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है. अभी तक आयोग में केवल तीन पूर्णकालिक सदस्य ही थे. केंद्र ने 31 दिसंबर, 2023 को 16वें वित्त आयोग का गठन किया था. सोलहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया है. 

2. (b) साइमन हैरिस 

आयरलैंड की संसद ने साइमन हैरिस को देश का नया और सबसे युवा प्रधानमंत्री चुना है. इससे पहले भारतीय मूल के लियो वराडकर ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें 2016 में 29 साल की उम्र में स्वास्थ्य मंत्री और 2020 में उच्च शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. साइमन हैरिस देश के सबसे कम उम्र के पीएम बन गए हैं.    

3. (a) बजरनी बेनेडिक्टसन 

आइसलैंड के विदेश मंत्री बजरनी बेनेडिक्टसन (Bjarni Benediktsson) को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. इससे पहले कैटरीन जैकब्सडॉटिर ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आइसलैंड उत्तरी अटलांटिक और आर्कटिक महासागर के बीच स्थित एक नॉर्डिक द्वीप देश है. 

4. (b) चंद्रयान-3 मिशन   

भारत की चंद्रयान-3 मिशन टीम को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए हाल ही में अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रतिष्ठित जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार 2024 (John L ‘Jack’ Swigert Jr. Award) से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड का नाम नासा द्वारा जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अपोलो 13 मिशन पर उड़ान भरी थी. 

5. (d) अभिनव गुप्ता 

एयर इंडिया ने हाल ही में अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स के नए हेड के रूप में जयराज शनमुगम (Jayaraj Shanmugam) को नियुक्त किया है. शनमुगम 15 अप्रैल, 2024 को अपनी नई भूमिका की शुरुआत करेंगे वह मुख्य परिचालन अधिकारी क्लॉस गोएर्श को रिपोर्ट करेंगे. वह सिंगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज और जेट एयरवेज जैसी एयरलाइन के साथ भी काम कर चुके है.  

6. (d) 50,000 अमेरिकी डॉलर 

पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स 50,000 अमेरिकी डॉलर से सम्मानित करेगा. यह पहला मौका है जब ओलंपिक खेल इवेंट के लिए विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार राशि की घोषणा की है. इसे साल 2028 लॉस एंजिल्स में सभी तीन पदक विजेताओं के लिए विस्तारित किया जायेगा.     

7. (c) 10 अप्रैल 

विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिवस जर्मन चिकित्सक और रसायनज्ञ डॉ. सैमुअल हैनीमैन के योगदान को महत्व देने के लिए मनाया जाता है. विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 का थीम "होम्योपरिवार: एक स्वास्थ्य, एक परिवार" (Homeoparivar: One Health, One Family) है. 

8. (d) म्यांमार 

 म्यांमार स्थित सिटवे बंदरगाह (Sittwe Port) को अब भारत द्वारा संचालित किया जायेगा. ईरान के चाबहार पोर्ट के बाद यह दूसरा विदेशी पोर्ट है जिसका संचालन भारत करेगा. कालादान नदी पर स्थित इस पोर्ट के संचालन को संभालने के लिए इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल (आईपीजीएल) के एक प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. 

9. (d) नई दिल्ली 

भारतीय नौसेना 06 अक्टूबर 24 को दिल्ली में हाफ मैराथन दौड़ के आयोजन किये जाने की घोषणा की है. इस आयोजन का मुख्‍य उद्देश्य नागरिक समाज के साथ नौसेना के संबंधों को मजबूत करना है और रक्षा में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है. वहीं नौसेना प्रत्‍येक वर्ष मुंबई, विशाखापत्तनम और कोच्चि में भी इस तरह का आयोजन करती है.

10. (c) संजय नायर 

हाल ही में सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के अध्यक्ष संजय नायर को 2024-25 के लिए एसोचैम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वह स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह का स्थान लेंगे, जिन्होंने चैंबर के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. एसोचैम एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts